Zaheer Khan Sagarika Ghatge: पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और ‘चक दे इंडिया’ की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के घर किलकारी गूंजी है. उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है. शादी के 8 साल बाद सागरिका और जहीर खान माता-पिता बने हैं. सागरिका ने एक बेटे को जन्म दिया है.
कपल ने फैंस को खुशखबरी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके बेटे की झलक दिखाई दे रही है. तस्वीर के साथ इस जोड़े ने अपने बेटे का नाम भी बताया है. इस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं.
जहीर-सागरिका ने बताया बेटे का नाम
जहीर-सागरिका ने 16 अप्रैल को अपने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर कर अपने बच्चे के आगमन की जानकारी दी. कपल ने प्यारी सी ब्लैक एंड वाइट फैमिली फोटो शेयर की है. एक फोटो में जहीर खान अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सागरिका अपने हाथों को जहीर के कंधों पर रखी हुईं हैं. वहीं, दूसरे फोटो में बच्चे और माता-पिता का हाथ दिखाई दे रहा है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- “प्यार, आभार और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे ‘फतेहसिंह खान’ का स्वागत करते हैं.” कपल के इस खुशखबरी देने के बाद फैंस लगातार उन्हें कमेंट सेक्शन में बधाई दे रहे हैं.
2017 में हुई थी जहीर-सागरिका की शादी
जहीर खान और सागरिका घाटगे दोनों अलग-अलग धर्म के होने के बावजूद अपने प्यार को मुकम्मल किया और 2017 में शादी रचाई. इस कपल ने 2016 में ययुवराज सिंह और हेज़ल कीच सिंह की शादी के दौरान अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अप्रैल 2017 में सगाई की और उसी साल नवंबर में शादी कर ली. उनकी शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
आपको बता दें कि, जहीर खान 2011 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे. जहीर खान फिलहाल आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 पर मैच फिक्सिंग का साया? BCCI ने सभी टीमों को किया अलर्ट