टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था. जिसके बाद आईपीएल विनर मेंटॉर गौतम गंभीर ने उन्हें रिप्लेस किया. गंभीर का टीम इंडिया के लिए कार्यकाल बहुत अच्छा नहीं रहा. न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. हालांकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली जीत के बाद गंभीर पर सवाल कम हुए हैं. इस बीच दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने आईपीएल 2025 के दौरान एक बड़ा बयान दिया है.
Zaheer Khan said "It would be a honour to coach Team India if I am asked to do in future". [RevSportz] pic.twitter.com/xrGFmnqT3X
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 7, 2025
हेड कोच बनना चाहते हैं जहीर खान
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान ने हाल में ही रेवस्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया. जहां पर उनसे जब भारतीय टीम के हेड कोच बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, आवेदन करके नहीं. जिसके बाद जब उनसे दोबारा यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां अगर पूछा गया तो टीम इंडिया का कोच बनना सम्मान की बात होगी.’ हालांकि साल 2027 तक गंभीर ही इस रोल में रहने वाले हैं. ऐसे में जहीर खान उसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच बनने का दावा कर सकते हैं. हालांकि गौतम गंभीर ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में खुद को बतौर हेड कोच नहीं साबित किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के डराने वाले आंकड़े, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग
लंबे समय से कोचिंग कर रहे हैं जहीर खान
आईपीएल से संन्यास के बाद जहीर खान कोचिंग की रोल में नजर आ रहे हैं. साल 2018 से लेकर 2022 तक वो मुंबई इंडियंस टीम में अलग-अलग भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में जहीर ने खुद को बतौर कोच साबित किया हुआ है. टीम इंडिया के लिए जहीर खान ने 92 टेस्ट मैच में 311 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 200 वनडे मैच में 282 विकेट झटके हैं. वहीं टी20 फॉर्मेट में जहीर ने 17 मैच में 17 विकेट निकाले हैं.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma को MCA से मिल सकता है खास तोहफा, वानखेड़े में दिखेगा रोहित स्टैंड?