NZ vs PAK 3rd ODI, Imam Ul Haq Injury: न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ कुछ ठीक नहीं हो रहा है. टी20 सीरीज 4-1 से गंवाने के बाद अब उसे वनडे सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त मिली है. न्यूजीलैंड ने तीसरा वनडे 43 रनों से जीतकर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप किया. इस मैच में हार के साथ ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार ओपनर इमाम उल हक चोटिल हो गए. उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.
कैसे चोटिल हुए इमाम हक?
पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में इमाम उल हक चोटिल हुए थे. उन्होंने तीसरे ओवर में रन चुराने की कोशिश की थी. तभी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने तेज थ्रो फेंका जो सीधा इमाम के हेलमेट पर लगा और गेंद अंदर फंस गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गेंद जबड़े के पास लगी, जिससे वह दर्द में जमीन पर गिर पड़े.
Great Move from Imam u Haq🌚
— Jawad Ali (@SamarJawadii) April 5, 2025
Aaj RizBar 2nu ki 50s agr sensible khelain to Jeet v jany#PAKvsNZ #NZvPaK #ImamUlHaq #BabarAzampic.twitter.com/5zB7mMfy4E
एंबुलेंस से बाहर ले जाया गया
जैसे ही इमाम मैदान पर गिर पड़े तो फिजियो मैदान पर पहुंचे और इमाम की हालत की जांच की. पहले लगा चोट गंभीर नहीं है, लेकिन बाद में एम्बुलेंस से बाहर ले जाया गया.इस वजह से कुछ समय के लिए मैच रोकना पड़ा. इमाम की चोट पर अभी तक ज्यादा अपडेट नहीं आया है. उन्होंने मैच में 7 गेंदों पर 1 रन बनाया.
Imam-ul-Haq struck on the jaw as a throw gets lodged in his helmet.
— junaiz (@dhillow_) April 5, 2025
Play halted immediately after the scary impact. pic.twitter.com/EDD99bUuos
उस्मान खान ने संभाली थी क्रीज
इमाम की जगह उस्मान खान को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया. उन्होंने 17 गेंदों पर 12 रन बनाए. नियम के अनुसार, चोटिल खिलाड़ी की तरह ही भूमिका निभाने वाला खिलाड़ी मैदान पर उतर सकता है. इसलिए दाएं हाथ के खिलाड़ी उस्मान खान मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए.
Get well soon imam ul haq pic.twitter.com/vZNRxj9nmV
— Ibrahim (@Ibrahim___56) April 5, 2025
मैच का लेखा जोखा…
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल में में हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने 43 रनों रे मात दी. बारिश से प्रभावित इस मैच में कीवी टीम ने 42 ओवरों में 8 विकेट खोकर 264 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान 221 पर सिमट गई. मैच के हीरो माइकल ब्रेसवेल रहे, जिन्होंने 6 छक्कों के दम पर 59 रन बनाए और गेंद से 1 विकेट भी लिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 30 लाख के खिलाड़ी पर BCCI ने ठोका 50 लाख का जुर्माना, लगातार दूसरी बार की ये ‘शर्मनाक’ हरकत