---Advertisement---

क्रिकेट

VIDEO: एक थ्रो से मैदान पर गिर पड़े इमाम उल हक, एंबुलेंस से बाहर जाया गया, हैरान रह गए फैंस

NZ vs PAK 3rd ODI, Imam Ul Haq Injury: वनडे सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में एक भयानक हादसा देखने को मिला. पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक को रन लेते समय गेंद लग गई, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और उन्हें एम्बुलेंस से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.

Zealand vs Pakistan 3rd ODI
Zealand vs Pakistan 3rd ODI

NZ vs PAK 3rd ODI, Imam Ul Haq Injury: न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ कुछ ठीक नहीं हो रहा है. टी20 सीरीज 4-1 से गंवाने के बाद अब उसे वनडे सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त मिली है. न्यूजीलैंड ने तीसरा वनडे 43 रनों से जीतकर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप किया. इस मैच में हार के साथ ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार ओपनर इमाम उल हक चोटिल हो गए. उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.

कैसे चोटिल हुए इमाम हक?

पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में इमाम उल हक चोटिल हुए थे. उन्होंने तीसरे ओवर में रन चुराने की कोशिश की थी. तभी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने तेज थ्रो फेंका जो सीधा इमाम के हेलमेट पर लगा और गेंद अंदर फंस गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गेंद जबड़े के पास लगी, जिससे वह दर्द में जमीन पर गिर पड़े.

---Advertisement---

एंबुलेंस से बाहर ले जाया गया

जैसे ही इमाम मैदान पर गिर पड़े तो फिजियो मैदान पर पहुंचे और इमाम की हालत की जांच की. पहले लगा चोट गंभीर नहीं है, लेकिन बाद में एम्बुलेंस से बाहर ले जाया गया.इस वजह से कुछ समय के लिए मैच रोकना पड़ा. इमाम की चोट पर अभी तक ज्यादा अपडेट नहीं आया है. उन्होंने मैच में 7 गेंदों पर 1 रन बनाया.

---Advertisement---

उस्मान खान ने संभाली थी क्रीज

इमाम की जगह उस्मान खान को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया. उन्होंने 17 गेंदों पर 12 रन बनाए. नियम के अनुसार, चोटिल खिलाड़ी की तरह ही भूमिका निभाने वाला खिलाड़ी मैदान पर उतर सकता है. इसलिए दाएं हाथ के खिलाड़ी उस्मान खान मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए.

मैच का लेखा जोखा…

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल में में हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने 43 रनों रे मात दी. बारिश से प्रभावित इस मैच में कीवी टीम ने 42 ओवरों में 8 विकेट खोकर 264 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान 221 पर सिमट गई. मैच के हीरो माइकल ब्रेसवेल रहे, जिन्होंने 6 छक्कों के दम पर 59 रन बनाए और गेंद से 1 विकेट भी लिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 30 लाख के खिलाड़ी पर BCCI ने ठोका 50 लाख का जुर्माना, लगातार दूसरी बार की ये ‘शर्मनाक’ हरकत

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts