ZIM vs NZ: 948 दिन बाद CSK के बल्लेबाज ने ठोका शतक, एक साथ 2 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने करीब 2 साल बाद शतक लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में 2,000 रन और इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे कर लिए.

ZIM vs NZ, Devon Conway Century: बुलवायो के मैदान पर जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले न्यूजीलैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने शतक ठोक दिया. इसके साथ ही उन्होंने करीब 2 साल के शतकों के सूखे को खत्म कर दिया है.
कॉन्वे ने आखिरी बार जनवरी 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. कॉन्वे ने 948 दिन बाद शतक लगाया और 245 गेंदों पर 153 रन की पारी खेली. इस शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.
डेवोन कॉन्वे ने ठोका शतक
जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट के पहले दिन डेवोन कॉन्वे ने नाबाद 79 रन बनाए थे और दूसरे दिन 143 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. कॉनवे ने 245 गेंदों में 153 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 18 चौके लगाए. यह उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक और जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला शतक है. इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 2,000 टेस्ट रन और 5,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए.
उन्होंने अब तक 29 टेस्ट में 39.26 के औसत से 2081 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 200 है. वहीं, 119 इंटरनेशनल मैचों में कॉन्वे ने 40.43 के औसत से 5054 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं.
After more than two years, Devon Conway finally reaches triple figures in Test.🫡
— Cricket.com (@weRcricket) August 8, 2025
pic.twitter.com/o61eLE6yaF
Devon Conway ends his two-year wait for a Test century 👏#DevonConway #ZIMvNZ pic.twitter.com/oZ7ArzjPt5
— Wisden (@WisdenCricket) August 8, 2025
न्यूजीलैंड ने हासिल की 476 रनों की बड़ी बढ़त
वहीं मैच की बात करें, तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स और रचिन रविंद्र के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 601 रन बना लिए थे और कुल 476 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन एक विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया था. इससे पहले जिम्बाब्वे पहली पारी में सिर्फ 125 रन पर ढेर हो गई थी.
Day 2 finishes with a mammoth 256-run partnership between Henry Nicholls (150*) & Rachin Ravindra (165*) for the fourth wicket.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 8, 2025
Another century contribution from Devon Conway 153 before lunch. Catch up on the scorecard | https://t.co/DnWSGE9t8b #ZIMvNZ #CricketNation 📷 =… pic.twitter.com/IAR0M3Khct