ZIM vs NZ: ट्राई सीरीज से अचानक बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब तय करेगा 13,200 KM का सफर
ZIM vs NZ: जिम्बाब्वे के दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी इंजरी के चलते पूरी ट्राई सीरीज से बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी अब वापस घर लौटने के लिए तैयार है. पढ़िए पूरी खबर

ZIM vs NZ: जिम्बाब्वे दौरे पर ट्राई सीरीज खेल रही न्यूजीलैंड की टीम को बीच सीरीज में एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस दौरे से पहले वो मेजर क्रिकेट लीग में खेल रहे थे. इस लीग के फाइनल मुकाबले में वो ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए जिसके चलते उन्हें अब इस दौरे से भी बाहर होना पड़ा रहा है. इसके साथ ही वो 13,200 किलोमीटर का सफर तय कर वापस अपने देश लौटने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी जगह टीम में कवर खिलाड़ी के तौर पर टिम रॉबिनसन को जोड़ा गया है जो कि अब पूरी टी20 ट्राई सीरीज में स्क्वॉड का हिस्सा रहेंगे. इस सीरीज के साथ-साथ फिलिप्स बाद होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से भी वो बाहर हो गए हैं.
Squad News | Glenn Phillips has been withdrawn from the tour of Zimbabwe after injuring his right groin. Read more ⬇️ #ZIMvNZ #CricketNation https://t.co/DmiXjQi7r2
---Advertisement---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 18, 2025
आईपीएल 2025 में भी हुई थी इंजरी
इससे पहले आईपीएल 2025 में भी वो ग्रोइन इंजरी का शिकार हुए थे. गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए वो टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए थे. फिलिप्स का न होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है क्योंकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी टीम के लिए तरुप का इक्का साबित हो सकते थे.
इससे पहले टीम के प्रमुख टी20 बल्लेबाज फिन एलन भी टीम के लिए इस सीरीज में नहीं खेल पा रहे हैं. उन्हें पहले स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन बाद में इंजरी के चलते वो बाहर हो गए. मेजर क्रिकेट लीग में खेलते हुए उनके पैर में चोट लगी है.
न्यूजीलैंड के हेड कोच ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वॉल्टर फिलिप्स की इंजरी को लेकर कहा, “ये हमारे लिए वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है. फिन की तरह ही अब ग्लेन भी इस सीरीज को मिस करेंगे जो कि मुझे काफी खराब लग रहा है. हमें पता है कि वो मैदान पर उतरने के लिए कितने बेताब थे लेकिन वो इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हमें पता है वो मेहनत करेंगे और मैदान पर वापसी करेंगे.”
फिलिप्स का टी 20 करियर
टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए ग्लेन फिलिप्स का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने 84 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 1929 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 31.11 का रहा है. अपने करियर में वो 2 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.