---Advertisement---

 
क्रिकेट

ZIM vs NZ: टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ‘स्पाइडर-मैन’, इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

ZIM vs NZ: ग्लेन फिलिप्स जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया है. जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. पढ़ें पूरी खबर..

Glain philips

ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम इस समय जिम्बाब्वे में हैं. जहां वो टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड को मेजबान टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के ‘स्पाइडर-मैन’ खिलाड़ी इस सीरीज के बाहर हो गया है. वहीं इस खिलाड़ी के बाहर होने के बाद एक दूसरे खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है. आइए जानते हैं कौन है दोनों खिलाड़ी.

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स इंजरी की वजह से आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं उनकी जगह पर माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया गया है. ग्लेन फिलिप्स को एमएलसी टूर्नामेंट के दौरान चौट लगी थी. इसके बाद जिम्बाब्वे पहुंचने पर उनकी फिटनेस टेस्ट की गई थी. जिसमें पता चला कि फिलिप्स अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं.

---Advertisement---

फिलिप्स की जगह ब्रेसवेल को मिला मौका

फिलिप्स की जगह पर माइकल ब्रेसवेल को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है. शुरुआत में उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए नहीं शामिल किया गया था. लेकिन फिलप्स के चोटिल होने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है. ब्रेसवेल ने साल 2023 के बाद से न्यूजीलैंड के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. पहले टेस्ट के बाद वो जिम्बाब्वे से इंग्लैड के लिए रवाना हो जाएंगे. क्योंकि उन्हें द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलना है.

---Advertisement---

ग्लेन फिलिप्स को क्यों कहा जाता है ‘स्पाइडर-मैन’

क्रिकेट के मैदान पर फिलिप्स फील्डिंग के दौरान चीते की रफ्तार में गेंद को पकड़ते हैं. उनके पास लंबी-लंबी छलांग लगाकर कैच पकड़ने की अद्भुत कला है, यही चीज उन्हें खास बनाती है. फिलिप्स के कैच पकड़कते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. उनकी इसी खासियत की वजह से उन्हें स्पाइडर-मैन कहा जाता है.

माइकल ब्रेसवेल का क्रिकेट करियर

माइकल ब्रेसवेल के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 10 जून 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए आठ टेस्ट मैच खेले हैं. ब्रेसवेल ने साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. अब करीब दो साल बाद उनकी न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है.

ये भी पढ़ें:- शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पर लगा ‘कलंक’, 35 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.