---Advertisement---

 
क्रिकेट

ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, मिचेल सैंटनर की टीम ने किया बड़ा कारनामा 

ZIM vs NZ: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल सैंटनर की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसी के साथ जिम्बाब्वे की टीम के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर पहली पारी में 601 रन बनाए थे और पारी घोषित की थी।

ZIM vs NZ
ZIM vs NZ

ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे के दौरे पर पहले टी20 ट्राई सीरीज को अपने नाम किया। उसके बाद अब टेस्ट सीरीज में भी मेजबान टीम को बुरी तरह से हराया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल सैंटनर की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसी के साथ जिम्बाब्वे की टीम के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर पहली पारी में 601 रन बनाए थे और पारी घोषित की थी। मेजबान टीम दोनों पारियों में 150 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। 

न्यूजीलैंड ने खड़ा किया था रनों का अंबार 

जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में सिर्फ 125 रनों पर ही सिमट गई थी। जिसमें न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने 5 विकेट अपने नाम किया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 601 रनों पर सिर्फ 3 विकेट गंवाए थे। इस समय कप्तान मिचेल सैंटनर ने पारी घोषित करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने 153 रनों की तो वहीं रचिन रवींद्र ने नाबाद 165 रनों की पारी खेली। हेनरी निकोल्स ने नाबाद 150 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी, विंसेंट मसेकेसा और ट्रेवर ग्वांडू ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। सैंटनर की टीम ने 476 रनों की लीड हासिल की थी। जिसको देखकर ही मेजबान टीम दबाव में आ गई।

---Advertisement---

कीवी टीम को मिली ऐतिहासिक जीत 

होस्ट जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 117 रनों पर ही सिमट गई। निक वेल्च ने 47 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान क्रेग एर्विन ने भी 17 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। जिसके कारण ही न्यूजीलैंड की टीम ने पारी और 359 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। दूसरी पारी में कीवी टीम के लिए जकारी फोल्क्स ने 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं मैट हेनरी ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं जिम्बाब्वे की टीम को सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: यश दयाल की बढ़ गई मुश्किलें, क्या इस बड़े टूर्नामेंट में अब नहीं ले पाएंगे हिस्सा?

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.