कौन हैं जकारी फाउलकेस? 23 साल के खिलाड़ी ने डेब्यू टेस्ट में ही मचा दिया धमाल, पहली पारी में झटके 4 विकेट
ZIM vs NZ: बुलवायो में जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 23 साल के तेज गेंदबाज जकारी फाउलकेस को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लेकर धमाल मचा दिया है.

ZIM vs NZ 2nd Test: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ. पहले दिन के दूसरी सेशन में ही तक जिम्बाब्वे की पूरी टीम सिर्फ 125 रन पर सिमट गई.
इस मैच में डेब्यू करने वाले 23 साल के न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जकारी फाउलकेस ने कमाल कर दिखाया और पहली पारी में 4 विकेट चटकाए. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से सबको चौंका दिया और यह उनके लिए ड्रीम डेब्यू से कम नहीं रहा. अब हर जगह उनकी चर्चा हो रही है. फैंस जकारी के बारे में जानना चाहते हैं.
कौन हैं जकारी फाउलकेस?
जकारी फाउलकेस पहले ही टी20 और वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें पहली बार मौका मिला और उन्होंने इस मौके को सुनहरे अवसर में बदल दिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो के मैदान पर जकारी ने 16 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन के साथ-साथ सीन विलियम्स, सिकंदर रजा और ट्रेवर ग्वांडु को अहम विकेट लिया.
बता दें कि, फाउलकेस ने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. हालांकि, उन्हें अभी तक सिर्फ एक वनडे खेलने का मौका मिला है. वहीं, टी20I में उन्होंने अब तक 13 मैचों में 15 विकेट ले लिए हैं. टेस्ट डेब्यू में उनकी परफॉर्मेंस देख कर लग रहा है कि न्यूजीलैंड को एक और बेहतरीन पेसर मिल गया है.
Five wickets for Matt Henry, four for debutant Zakary Foulkes 👏#ZIMvNZ SCORECARD: https://t.co/PwomScGbZg pic.twitter.com/bD8jWCXm1w
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 7, 2025
मैट हेनरी ने खोला पंजा
जिम्बाब्वे की पहली पारी को समेटने में सिर्फ फाउलकेस ही नहीं, बल्कि मैट हेनरी ने भी बड़ा रोल निभाया. हेनरी ने अपने 15 ओवरों में 40 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने पहले टेस्ट में भी शानदार बॉलिंग की थी और इस मैच में भी उन्होंने वही लय कायम रखी. वहीं, मैथ्यू फिशर ने भी एक विकेट निकाला और इस तरह पूरी जिम्बाब्वे टीम सिर्फ 48.5 ओवर में ढेर हो गई. मेजबान टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई तक भी नहीं पहुंच पाए.