---Advertisement---

 
क्रिकेट

Keshav Maharaj: स्पिन का जादूगर, फिरकी का बादशाह, साउथ अफ्रीका के लिए रच डाला इतिहास

Keshav Maharaj: जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में प्रोटियाज टीम के कप्तान केशव महाराज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट चटकाने वाले पहले स्पिनर बन गए. पढ़ें पूरी खबर..

keshav Maharaj

Keshav Maharaj Test Record: क्रिकेट की पिच पर जब गेंद घुमती है तो इतिहास भी बनता है. 29 जून (रविवार) को कुछ ऐसा ही हुआ, जब केशव महाराज ने अपनी फिरकी से एक नया अध्याय लिखा. 35 वर्षीय इस अनुभवी स्पिनर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए और इसी के साथ वे साउथ अफ्रीका के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले स्पिनर बन गए.

केशव महाराज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

केशव ने यह मुकाम सिर्फ एक विकेट लेकर नहीं, बल्कि कप्तानों की टक्कर में अपना जलवा दिखाकर हासिल किया. जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन को उन्होंने बड़ी चतुराई से अपनी गेंद पर स्टंप कराया और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपना 200वां शिकार बनाया. गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फ्लोट हुई, लेकिन अचानक पकड़कर टर्न हुई और एर्विन चकमा खा गए. 36 रन पर खेल रहे कप्तान को पवेलियन लौटाकर महाराज ने न सिर्फ स्कोरशीट, बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी अपनी जगह दर्ज करवा दी.

इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए महाराज

ये 200वां विकेट सिर्फ एक संख्या नहीं, बल्कि उन तमाम वर्षों की मेहनत और निरंतरता का प्रतीक है, जो महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं. इस खास उपलब्धि के साथ वे डेल स्टेन (439), शॉन पोलॉक (421), मखाया एनटीनी (390), कागिसो रबाडा (336), एलन डोनाल्ड (330), मोर्ने मोर्कल (309), जाक कैलिस (291) और वर्नन फिलेंडर (224) जैसे दिग्गजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.

---Advertisement---

घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हुई जिम्बाब्वे की टीम

लेकिन महाराज का दिन सिर्फ 200वें विकेट तक सीमित नहीं रहा. इसके बाद उन्होंने शतकवीर सीन विलियम्स को भी स्टंप कराकर अफ्रीकी लय को मजबूत किया. विलियम्स 137 रन पर थे, लेकिन महाराज की हवाई चालाकी और कलाई की कलाकारी उनके अनुभव से भारी पड़ी. अपने अगले ओवर में केशव ने जिम्बाब्वे की पहली पारी का अंत कर दिया. तानाका चिवांगा ने गलत शॉट खेला और क्वेना माफाका ने कैच लपककर जिम्बाब्वे की पारी का अंत कर दिया. महाराज ने 16.4 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट झटके. इस मुकाबले में महाराज के साथ कोडी यूसुफ और वियान मुल्डर भी चमके.

साउथ अफ्रीका ने बनाई 216 रनों की बढ़त

यूसुफ ने शुरुआती झटके दिए और 3/42 के आंकड़े के साथ लौटे, जबकि मुल्डर ने मिडिल ऑर्डर से लेकर टेल तक सफाई अभियान चलाया और 4/50 लेकर पारी समेट दी. इस टेस्ट में कप्तान के रूप में महाराज ने न केवल रणनीति में दम दिखाया, बल्कि गेंद से भी उदाहरण पेश किया कि जब अनुभवी स्पिनर अपने लय में हो, तो विकेट भी झुक जाते हैं और इतिहास भी. इस टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं और पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 216 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें:- India vs England: कैसा है भारत-इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट इतिहास? 1932 में खेला गया था पहला मुकाबला

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.