ZIM vs SA 1st Test: जिम्बाब्वे पर साउथ अफ्रीका की बड़ी जीत, 4 नए खिलाड़ी बने हीरो
ZIM vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका की युवा टीम ने केशव महाराज के नेतृत्व में जिम्बाब्वे के खिलाफ उसके घर में बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत में 4 अफ्रीकी खिलाड़ी चमके, आइए जानते हैं...

Zimbabwe vs South Africa 1st Test Highlights: साउथ अफ्रीका ने अपने युवा खिलाड़ियों के दम पर जिम्बाब्वे को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 328 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए मैच में प्रोटियाज टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 6-10 जुलाई के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम की कमान केशव महाराज के हाथों में हैं. खास बात ये है कि WTC फाइनल 2025 में खेलने वाले 7 खिलाड़ी इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे.
इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम के लिए दो खिलाड़ियों डेवाल्ड ब्रेविस और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिम्बाब्वे के घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका की युवा टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए बड़े रनों के अंतर से मेजबान टीम को शिकस्त दी. आइए जानते हैं साउथ अफ्रीका की जीत में चमकने वाले 4 फ्यूचर स्टार के बारे में.
The Proteas secure a comprehensive victory against Zimbabwe in Bulawayo 💪
— ICC (@ICC) July 1, 2025
📸: @ZimCricketv #ZIMvSA 📝: https://t.co/90VEx8npEd pic.twitter.com/mFVSDs9lju
साउथ अफ्रीका की जीत में चमके ये 4 फ्यूचर स्टार
- लुआन-ड्रे प्रिटोरियस
- डेवाल्ड ब्रेविस
- कॉर्बिन बॉश
- कोडी यूसुफ
1. लुआन-ड्रे प्रिटोरियस
साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में डेब्यूटेंट लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के 153 रनों की मदद से 9 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे. लुआन की इस पारी में साउथ अफ्रीका की जीत की नींव रखी. हालांकि, दूसरी पारी में वो कुछ खास नहीं कर पाए और चार रन बनाकर आउट हो गए. लुआन ने अपनी इस पारी से अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड बना लिया. वो सबसे कम उम्र (19 साल 92 दिन) में 150 प्लस रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. लुआन साउथ अफ्रीका के जीत के हीरो रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.
2. डेवाल्ड ब्रेविस
डेवाल्ड ब्रेविस भी साउथ अफ्रीका के जीत के हीरो रहे. उन्होंने भी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, दूसरी पारी में 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. ब्रेविस ने गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में एक विकेट भी चटकाए.
3. कॉर्बिन बॉश
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने पहली पारी में नाबाद 100 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 36 रनों का योगदान दिया. ये तो रही बल्लेबाजी की बात अब उनकी गेंदबाजी की बात करते हैं. इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाई.
4. कोडी यूसुफ
कोडी यूसुफ ने भी साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करते हुए पहली और दूसरी पारी में 3-3 विकेट चटकाए. इन्होंने बल्ले से 35 रनों का योगदान भी दिया. इन खिलाड़ियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 328 रनों के बड़े अंत मात दे दी.
मैच का हाल
साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए थे और पारी घोषित कर दिया था. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की पहली पारी 251 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 369 रन बनाए थे और मेजबान टीम को जीत के लिए 537 रनों का विशाल टारगेट दिया था. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की दूसरी इनिंग 208 रन पर सिमट गई और उसे 328 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:- ZIM vs SA 1st Test: MI के खिलाड़ी ने बदल दिया 23 साल का इतिहास, अफ्रीका के लिए रचा इतिहास