---Advertisement---

 
क्रिकेट

ZIM vs SA: साउथ अफ्रीका के इस प्लेयर ने रच दिया इतिहास, ऐसा करनामा करने वाले बने 5वें अफ्रीकी

ZIM vs SA: साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने अपने दूसरे टेस्ट मुकाबले में ही एक बड़ा कारनामा करके इतिहास रच दिया. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक और विकेट हॉल निकालकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. पढ़ें पूरी खबर..

Corbin Bosch

Corbin Bosch: इतिहास में कुछ ऐसे पल दर्ज होते हैं जो एक खिलाड़ी को हमेशा के लिए क्रिकेट की किताबों में अमर कर देते हैं. साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऐसा ही कुछ कर दिखाया. उन्होंने न सिर्फ अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा, बल्कि उसी मैच में 5 विकेट भी चटकाकर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. वे ऐसा करने वाले पांचवें साउथ अफ्रीकी बने हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. इससे पहले यह चमत्कार केवल जिमी सिंक्लेयर (1899), ऑब्रे फॉकनर (1910), और जैक्स कैलिस (1999 और 2002) ने ही किया था. अब इस खास लिस्ट में 2025 में बॉश का नाम भी जुड़ गया है.

बल्ले से शुरुआत और गेंद से समापन

पहले दिन बॉश ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने साउथ अफ्रीका की पहली इनिंग में नाबाद 100 रन की पारी खेली. उन्होंने प्रिटोरियस (153) के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की पहली पारी को मजबूती दी और टीम को 418 रन तक पहुंचाया. यह वही दिन था जिसने उनके ऑलराउंड टेस्ट को गति दिया. गेंदबाजी में भी बॉश ने कहर ढाया. दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी. खास बात ये रही कि दिन की पहली ही गेंद पर उन्होंने निक वेल्च को आउट कर मैच के मोमेंटम को वहीं से साउथ अफ्रीका की तरफ मोड़ दिया.

एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

  1. जिमी सिंक्लेयर- 1899
  2. ऑब्रे फॉकनर- 1910
  3. जैक्स कैलिस- 1999
  4. जैक्स कैलिस- 2002
  5. कॉर्बिन बॉश- 2025

ऐतिहासिक जीत में बॉश का शानदार योगदान

इस टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 328 रनों से मात दी, जो रनों के लिहाज से जिम्बाब्वे की अब तक की सबसे बड़ी हार है. लेकिन जीत की इस स्क्रिप्ट में सबसे चमकता किरदार बॉश का ही रहा. उन्होंने दूसरी पारी में विकेट भी चटकाए, रन भी बनाए और दोनों ही विभागों में विपक्षी टीम को लगातार दबाव में रखा. साउथ अफ्रीका इस जीत के साथ दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश सीरीज से पहले बढ़ी पाकिस्तान टीम की टेंशन, स्टार खिलाड़ियों की चोट ने बिगाड़े हालात!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.