---Advertisement---

 
क्रिकेट

ZIM vs SA: नया वर्ल्ड रिकॉर्ड…कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी ने ठोक दिया तिहरा शतक, क्रीज पर खूंटा गाड़कर कर बरसा रहा रन

Wiaan Mulder World Record: साउथ अफ्रीका टीम के नए टेस्ट कप्तान वियान मुल्डर ने वो कमाल कर दिखाया, जो 148 साल के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ था. वो बतौर कप्तान पहले ही टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं.

Wiaan Mulder World Record
Wiaan Mulder World Record

Wiaan Mulder World Record: इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड की बारिश हो रही है. 6 जुलाई 2025 को टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में दूसरा टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने 336 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की. यह रनों के मामले में भारत की विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत है. यह मुकाबला शुभमन गिल के लिए बेहद खास रहा. बतौर कप्तान उनकी ये पहली जीत है. इस जीत का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ था कि विश्व क्रिकेट में एक और कप्तान ने तबाही मचा दी.

इस कप्तान ने डेब्यू मुकाबले में ही तिहरा शतक ठोक दिया और शुभमन गिल से कहीं आगे निकलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. ये कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान वियान मुल्डर हैं, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम को लीड कर रहे हैं. केशव महाराज के चोटिल होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया गया था और उन्होंने इस मौके पर चौका जड़ते हुए बल्ले से गर्दा उड़ा दिया है.

---Advertisement---

साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में तीसरे नंबर बैटिंग करने आए कप्तान मुल्डर ने 297 गेंद पर तिहरा शतक पूरा किया. उनके बल्ले से 38 चौके और 3 छक्के निकले. उन्होंने जिम्बाब्वे के बॉलर्स को थका-थका के रन बटोरे हैं. इस खिलाड़ी को आउट करने में मेजबान टीम पूरी तरह नाकाम रही. बतौर कप्तान टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिससे पूरा विश्व क्रिकेट चौंक गया है.

---Advertisement---

England vs India: इंग्लैंड की हार के 3 बड़े विलेन, जिनकी गिल सेना के सामने एक ना चली, एजबेस्टन में कटाई नाक

मैच का हाल, क्रीज पर खूंटा गाड़कर बैटिंग कर रहे वियान मुल्डर

अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका पहली पारी में 5 विकेट पर 549 रन बना चुकी है. 102 ओवर का खेल हुआ है. आज दूसरे दिन का पहला सेशन चल रहा है. इस मुकाबले में कप्तान वियान मुल्डर तिहरा शतक बनाकर नाबाद है. वो क्रीज पर खूंटा गाड़कर बैटिंग कर रहे हैं. अब तक वो 304 बॉल पर 315 रन बना चुके हैं. उनके अलावा Lhuan-dre Pretorius ने 87 बॉल पर 78 रन बनाए. डेविड बेडिंगम ने 101 बॉल पर 82 रनों का योगदान दिया है. 

ये भी पढ़ें: England vs India 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, बुमराह के आते ही बाहर होगा ये खिलाड़ी!

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन की हार से घबराया इंग्लैंड, लॉर्ड्स में इन 2 खूंखार गेंदबाजों की एंट्री लगभग तय

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.