ZIM vs SA: नया वर्ल्ड रिकॉर्ड…कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी ने ठोक दिया तिहरा शतक, क्रीज पर खूंटा गाड़कर कर बरसा रहा रन
Wiaan Mulder World Record: साउथ अफ्रीका टीम के नए टेस्ट कप्तान वियान मुल्डर ने वो कमाल कर दिखाया, जो 148 साल के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ था. वो बतौर कप्तान पहले ही टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं.

Wiaan Mulder World Record: इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड की बारिश हो रही है. 6 जुलाई 2025 को टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में दूसरा टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने 336 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की. यह रनों के मामले में भारत की विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत है. यह मुकाबला शुभमन गिल के लिए बेहद खास रहा. बतौर कप्तान उनकी ये पहली जीत है. इस जीत का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ था कि विश्व क्रिकेट में एक और कप्तान ने तबाही मचा दी.
इस कप्तान ने डेब्यू मुकाबले में ही तिहरा शतक ठोक दिया और शुभमन गिल से कहीं आगे निकलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. ये कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान वियान मुल्डर हैं, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम को लीड कर रहे हैं. केशव महाराज के चोटिल होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया गया था और उन्होंने इस मौके पर चौका जड़ते हुए बल्ले से गर्दा उड़ा दिया है.
300 up for Wiaan Mulder! Absolutely incredible! 💯💯💯
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) July 7, 2025
A triple century that will go down in the history books 🇿🇦🏏.
A masterclass in concentration, technique, and sheer determination from the Proteas skipper 💪🔥. #WozaNawe pic.twitter.com/nyiXH353qR
साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में तीसरे नंबर बैटिंग करने आए कप्तान मुल्डर ने 297 गेंद पर तिहरा शतक पूरा किया. उनके बल्ले से 38 चौके और 3 छक्के निकले. उन्होंने जिम्बाब्वे के बॉलर्स को थका-थका के रन बटोरे हैं. इस खिलाड़ी को आउट करने में मेजबान टीम पूरी तरह नाकाम रही. बतौर कप्तान टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिससे पूरा विश्व क्रिकेट चौंक गया है.
HISTORY AT BULAWAYO…!!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
🚨 WIAAN MULDER BECOMES THE FIRST CAPTAIN IN TEST HISTORY TO SCORE A TRIPLE HUNDRED ON CAPTAINCY DEBUT 🚨 pic.twitter.com/pytZRRvaiz
मैच का हाल, क्रीज पर खूंटा गाड़कर बैटिंग कर रहे वियान मुल्डर
अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका पहली पारी में 5 विकेट पर 549 रन बना चुकी है. 102 ओवर का खेल हुआ है. आज दूसरे दिन का पहला सेशन चल रहा है. इस मुकाबले में कप्तान वियान मुल्डर तिहरा शतक बनाकर नाबाद है. वो क्रीज पर खूंटा गाड़कर बैटिंग कर रहे हैं. अब तक वो 304 बॉल पर 315 रन बना चुके हैं. उनके अलावा Lhuan-dre Pretorius ने 87 बॉल पर 78 रन बनाए. डेविड बेडिंगम ने 101 बॉल पर 82 रनों का योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन की हार से घबराया इंग्लैंड, लॉर्ड्स में इन 2 खूंखार गेंदबाजों की एंट्री लगभग तय