ZIM vs SA: मुल्डर ने क्यों नहीं तोड़ा लारा का नाबाद 400 रन का महारिकॉर्ड? खुद बताई वजह
ZIM vs SA: ब्रायन लारा का नाबाद 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 34 रन दूर खड़े वियान मुल्डर ने खुद ही पारी घोषित करके क्रिकेट की दुनिया में खेल भावना और आदर का शानदार उदाहरण पेश किया है.

ZIM vs SA: साउथ अफ्रीका के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे वियान मुल्डर ने 7 जुलाई (सोमवार) को एक ऐसा फैसला लिया, जिसने क्रिकेट जगत को चौंकाकर रख दिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मुल्डर ने ट्रिपल सेंचुरी ठोककर सभी को हैरान कर दिया. मुल्डर यहीं नहीं रुके. वो 400 की तरफ अपना कदम बढ़ा चुके थे. ऐसा लग रहा था कि आज लारा का वो रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था, लेकिन मैच के दौरान अचानक से मुल्डर ने एक ऐसा फैसला लिया, जिससे सभी हैरान रह गए. दूसरे दिन लंच तक वियान मुल्डर 367 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 626 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
मुल्डर अगर चाहते तो 34 रन और बनाकर ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अब उन्होंने खुद इस फैसले के पीछे की असली वजह बताई है. आइए जानते हैं मुल्डर ने क्या कहा?
Wiaan Mulder joins elite company after scoring his maiden triple hundred 🙌
— ICC (@ICC) July 7, 2025
More ➡️ https://t.co/EvFis53jyH pic.twitter.com/fco2lWKWC3
वियान मुल्डर ने क्या बताया?
मुल्डर ने मैच के बाद बातचीत में कहा, ‘शायद मेरे लिए कुछ और लिखा हो, लेकिन ब्रायन लारा का वो रिकॉर्ड उनके ही नाम रहना चाहिए.’ उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलॉक से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैंने लंच तक इतना कुछ पा लिया था और मुझे लगा कि अब टीम के लिए आगे बढ़ने का समय है. दूसरा, लारा एक दिग्गज हैं और उन्होंने इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ 400 रन बनाए थे, इसलिए वो रिकॉर्ड उनके पास ही रहना चाहिए.’
MULDER TALKS ABOUT HIS DECLARATION:
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
"Lara's Record is exactly where it Should be". pic.twitter.com/PWwKGlvoL6
साउथ अफ्रीका के कोच ने क्या कहा?
मुल्डर ने आगे बताया कि कोच शुकरी कॉनराड से भी उनकी इस बारे में बातचीत हुई थी. ‘शुकरी कॉनराड ने मुझसे कहा, ‘देखो, कुछ रिकॉर्ड्स को दिग्गजों के पास ही रहने दो.’ कोच शुकरी कॉनराड ने की मुल्डर की जमकर तारीफ और मुल्डर की इस पारी को असाधारण बताया. उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर टॉप ऑर्डर में खेलते हुए नई गेंद को संभालना और फिर उस तरह की पारी खेलना, ये काबिले तारीफ है. उनके शॉट सिलेक्शन और धैर्य ने सबको प्रभावित किया.’
ZIM vs SA: मुकाबले की स्थिति
मुल्डर की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 626/5 पर घोषित की और फिर जिम्बाब्वे को पहली पारी में सिर्फ 170 रन पर समेट दिया. इसके बाद फॉलोऑन करवाकर मेहमान टीम ने मुकाबले पर पूरी तरह से पकड़ बना ली है. पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 328 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी और अब दूसरे टेस्ट में भी उनकी स्थिति मजबूत बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:- बर्बादी की ओर बढ़ा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, बंद हुआ PCB का घरेलू T20 टूर्नामेंट, बाबर से लेकर शाहीन रहे थे हिस्सा!