ZIM vs SL: दिलशान मदुशंका ने हैट्रिक लेकर मचाया हाहाकार, आखिरी ओवर में ऐसे पलट दी बाजी
ZIM vs SL: श्रीलंका ने पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 7 रन से हराया. श्रीलंका के इस जीत के हीरो दिलशान मदुशंका रहे, जिन्होंने हैट्रिक समेत 4 विकेट चटकाया.

Zimbabwe vs Sri lanka 1st ODI: श्रीलंका क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाव्बे के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 7 रन से हरा दिया. हालांकि, आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे की जीत लगभग पक्की लग रही थी, लेकिन तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने हैट्रिक लेकर बाजी को पलट दिया और श्रीलंका को हारी हुई जीता दी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 298 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 291 रन ही बना सकी.
दिलशान ने आखिरी ओवर में पलट दी बाजी
श्रीलंका से मिले 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 49 ओवर में 5 विकेट पर 289 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. तब सिकंदर रजा 92 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे, जबकि टोनी मुनयोंगा 42 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे. मैच पूरी तरह मेजबान टीम के हाथ में लग रही थी, लेकिन श्रीलंका की ओर से आखिरी ओवर करने आए दिलशान मदुशंका ने पूरी बाजी ही पलट दी.
मदुशंका ने ओवर की पहली ही गेंद पर रजा को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने ब्रैड इवांस को चलता कर दिया. वहीं, तीसरी गेंद पर मदुशंका ने रिचर्ड नगारवा को चारों खाने चित्त कर दिया और हैट्रिक लेकर श्रीलंका की जीत पक्की कर दी. अगली तीन गेंदों पर जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ दो रन ही बना सकी और श्रीलंका ने 7 रन से मैच जीत लिया. मदुशंका ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 62 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि असिथा फर्नांडो ने 3 विकेट चटकाए.
Dilshan Madushanka does it for Sri Lanka with a LAST-OVER HAT-TRICK 👏#ZIMvSL SCORECARD 🔗 https://t.co/O80deYSyyi pic.twitter.com/0XXGPpKxOG
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 29, 2025
निशंका और जनिथ ने खेली शानदार पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 298 रन बनाए थे. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका ने सबसे ज्यादा 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए. वहीं, जनिथ लियानागे ने सिर्फ 47 गेंदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के जड़े. इनके अलावा, कुशल मेंडिस ने 38 और समरविक्रमा ने 35 रन बनाए.
Sri Lanka hold their nerves in a thrilling finish to go 1-0 up in the ODI series against Zimbabwe 🙌#ZIMvSL 📝: https://t.co/g9G0zQleHm pic.twitter.com/eXcnmVXoLx
— ICC (@ICC) August 29, 2025