Asia Cup 2025 से पहले श्रीलंका ने भरी हुंकार, आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हरा सीरीज पर किया कब्जा
ZIM vs SL: श्रीलंका की टीम ने जिम्बाब्वे को हरा 3 मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. टीम ने सीरीज के आखिरी मैच में 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए ये कमाल किया. एशिया कप से पहले श्रीलंका के लिए ये जती काफी अहम साबित हो सकती है.

ZIM vs SL: एशिया कप 2025 से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट से पहले जिम्बाब्वे के दौरे पर है जहां आज टी20 सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला खेला गया. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में श्रीलंका की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया. इसी के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी श्रीलंका ने 2-1 से जीत हासिल कर ली. आखिरी मैच में श्रीलंका ने 8 विकेट से जीत हासिल की है.
SUPERB – Sri Lanka fly through the chase 🚀
They take the three-match series 2-1 ✅#ZIMvSL LIVE 👉 https://t.co/Xx316wTxDh pic.twitter.com/gsmJrVdy4l---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 7, 2025
जिम्बाब्वे ने बनाया टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे ने अपना सबसे बड़ा टी20 स्कोर खड़ा किया. हालांकि इसके बाद भी टीम के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए और श्रीलंका के बल्लेबाजों को लक्ष्य हासिल करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई.
जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए टी मरूमानी ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों में 51 रन बनाए. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने छोटी मगर अहम पारियां खेलीं. कप्तान रजा ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने महज 17.4 ओवरों में ही टारगेट हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाजों से मिली ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद कमिल मिशारा और कुसल परेरा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. मिशारा ने 43 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली.
श्रीलंका ने अपने नाम की सीरीज
जिम्बाब्वे के दौरे पर पहुंची श्रीलंका ने इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. इसके बाद अब तीसरी टी20 श्रीलंका के लिए साख की लड़ाई बन चुका था. अगर टीम इस मैच में हार जाती तो सीरीज भी हार जाती और एशिया कप 2025 से पहले टीम के लिए ये एक बड़ा झटका साबित हो सकता था.