ICC ने जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, इंटरनेशनल क्रिकेट में किया ‘बैन’
ICC: जिम्बाब्वे की युवा स्पिनर केलीस एंडलोवू को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से अस्थायी रूप से बैन किया गया है. आईसीसी की जांच में उनका एक्शन नियमों के खिलाफ पाया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Kelis Ndhlovu suspended from bowling in international cricket: जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम की युवा स्पिन गेंदबाज केलीस एंडलोवू को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने से फिलहाल रोक दिया गया है. आईसीसी द्वारा कराई गई एक स्वतंत्र जांच में उनके गेंदबाजी एक्शन को नियमों के खिलाफ पाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
Zimbabwe all-rounder Kelis Ndhlovu suspended from bowling in international cricket.
More Here 👇https://t.co/ieZlHZa31L---Advertisement---— ICC (@ICC) August 27, 2025
क्या है पूरा मामला?
19 साल की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज केलीस को 26 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान अंपायर्स ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया था. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में अपना एक्शन जांच के लिए टेस्ट दिया था, जिसमें उनके एक्शन को अवैध पाया गया, जिसके बाद आईसीसी ने यह बैन लगाया.
अब केलीस तब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगी, जब तक वे अपने एक्शन को सुधारकर दोबारा टेस्ट पास नहीं कर लेती है. केलीस पर यह प्रतिबंध आईसीसी के बॉलिंग रेगुलेशन के आर्टिकल 6.1 के तहत लगाया गया है.
उभरती हुई खिलाड़ी हैं केलीस
केलीस एंडलोवू को जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट की भविष्य की स्टार माना जाता है. उन्होंने 2023 में हुए महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की थी. अब तक वे 13 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 19 विकेट और टी20 में 44 विकेट लिए हैं. खास बात यह है कि दोनों ही फॉर्मेट में उनका बॉलिंग एवरेज करीब 19 है, जो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है.
जिम्बाब्वे टीम को लगा बड़ा झटका
केलीस एंडलोवू का इस तरह बाहर होना जिम्बाब्वे महिला टीम के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि वह टीम की मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं. हालांकि, जब तक उनका गेंदबाजी एक्शन ठीक नहीं होता, वे सिर्फ बल्लेबाजी और फील्डिंग कर सकती हैं. हालांकि, जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि यह युवा खिलाड़ी जल्द ही अपने एक्शन पर काम करेगी और फिर से गेंदबाजी के साथ मैदान पर लौटेगी.