जिम्बाब्वे ने 4 साल बाद T20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई, 17 टीमों की जगह हुई पक्की
T20 World Cup 2026: जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. जिम्बाब्वे ने अफ्रीकन क्वालिफायर के दूसरे सेमीफाइनल में केन्या को हराकर भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Zimbabwe qualified for 2026 T20 World Cup: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जिम्बाब्वे ने गुरुवार को अफ्रीका रीजनल क्वालिफायर के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में केन्या को हराकर टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है. जिम्बाब्वे की टीम 4 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने में कामयाब रही है. पिछली बार यूगांडा से हारने के चलते जिम्बाब्वे क्वालिफाई नहीं कर पाया था. इसी के साथ 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 17 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है.
जिम्बाब्वे और नामीबिया ने T20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई
अफ्रीका रीजनल क्वालिफिकेशन से टॉप-2 टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह मिलनी थी, जहां जिम्बाब्वे और नामीबिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया है. अफ्रीकन क्वालिफायर के पहले सेमीफाइनल में नामीबिया ने तंजानिया को 63 रनों से धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई और वर्ल्ड कप का टिकट पक्का किया. नामीबिया लगातार चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी.
वहीं, जिम्बाब्वे की टीम जो पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रही थी, जहां उसे नामीबिया और युगांडा से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस बार जिम्बाब्वे की टीम क्वालिफिकेशन राउंड में कोई भी गलती नहीं की और दूसरे सेमीफाइनल में केन्या को एकतरफा 7 विकेट से मात देकर सीधे फाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. अब 4 अक्टूबर को नामीबिया और जिम्बाब्वे क्वालिफायर का फाइनल खेलेंगे, जिसके बाद ग्रुप्स तय होंगे.
कुल 20 टीमों का महाकुंभ
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें उतरेंगी, जिसमें से 17 टीमों के नाम तय हो चुके हैं. मेजबान भारत और श्रीलंका को डायरेक्ट एंट्री मिली हैं. जबकि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अमेरिका और बांग्लादेश ने पिछले वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक पहुंचने के कारण क्वालिफाई किया. वहीं, रैंकिंग के आधार पर पाकिस्तान, आयरलैंड और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं.
कनाडा (अमेरिका क्वालिफायर), इटली और नीदरलैंड (यूरोप क्वालिफायर) पहले ही टिकट कटा चुके हैं. लेकिन स्कॉटलैंड इस बार बाहर हो गई. अब आखिरी 3 टीमें एशिया और ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालिफायर से मिलेंगी, जिनका फैसला 17 अक्टूबर तक हो जाएगा.