श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 2 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी
Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने 16 खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें दो दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

Zimbabwe vs Sri Lanka T20I Series: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 3 सितंबर से तीन मैचों की टी20I सीरीज खेली जानी है. श्रीलंका के हाथों वनडे सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप होने के बाद मेजबान जिम्बाब्वे की टीम टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. इस टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसकी की कमान दिग्गज ऑलराउंडप सिकंदर रजा को सौंपी गई है, जबकि टीम में दो दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने 2 सितंबर को अपने एक्स अकाउंट पर टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. इस टीम में स्टार ऑलराउंडर सीन विलियम्स की लंबे समय बाद वापसी हुई है. विलियम्स ने 12 मई 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था. विलियम्स के अलावा, 39 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडर टेलर को भी इस टीम में शामिल किया गया है. ब्रेंडन लगभग 4 साल बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी करने वाली हैं.
इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को अलावा, जिम्बाब्वे की टीम में ब्रैंड इवांस और तदिवानासे मारुमनी को भी चुना गया है. वहीं, न्यूमैन न्यामुरी, वेस्ले मधेवी, विंसेंट मासेकेसा और तफादज़वा त्सिंग कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. ये सभी खिलाड़ी पिछले महीने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ हुई टी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे स्क्वाड का हिस्सा थे. जबकि न्यूमैन न्यामहुरी, वेस्ली मधेवेरे, विंसेंट मसेकेसा और तफदजवा त्सिगा को टीम से बाहर कर दिया गया है.
Zimbabwe announce squad for T20I series against Sri Lanka
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 2, 2025
Details 🔽https://t.co/K5K4ix5iVA pic.twitter.com/phf7UjgIt7
श्रीलंका के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, टिनोटेन्डा मापोसा, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स.
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे T20I सीरीज का शेड्यूल
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला 6 सितंबर को और तीसरा मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा. इस टी20 सीरीज के सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. यह सीरीज इस महीने के अंत में हरारे में होने वाले ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर से पहले जिम्बाब्वे की तैयारी के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है. जबकि यह श्रीलंका के लिए एशिया कप 2025 से पहले तैयारी का अच्छा मौका है.
3 सितंबर: पहला T20I मैच, हरारे
6 सितंबर: दूसरा T20I मैच, हरारे
7 सितंबर: तीसरा T20I मैच, हरारे