ZIM vs SL: एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका की घनघोर बेइज्जती, सिकंदर रजा ने दिया दर्द, रच दिया इतिहास
Zimbabwe vs Sri Lanka 2nd T20I: एशिया कप 2025 से पहले जिम्बाब्वे की टीम ने श्रीलंका को बड़ा झटका दिया है. सिकंदर रजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर ना सिर्फ मैच जिताया बल्कि उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया.

Sri Lanka Vs Zimbabwe 2nd T20I: इस वक्त एशिया कप 2025 की तैयारी चल रही है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा, लेकिन इससे पहले ही श्रीलंका क्रिकेट टीम की घनघोर बेइज्जती हुई है. उसे जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज के पहले मैच में तो श्रीलंका 4 विकेट से जीत गई थी, लेकिन दूसरे मैच में उसकी हालत खराब हो गई। जिम्बाब्वे ने उसे 80 रनों पर समेटा और फिर 14.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली.
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई. पहले बैटिंग करते हुए वो मुश्किल से 80 रनों तक पहुंची. ओपनर पथुम निसांका ने 8, जबकि कुलस मेंडिस ने सिर्फ 1 रन किया. कामिली मिसारा के 20 और चरित असलंका के 18 रनों को छोड़कर बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. 8 बैटर तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 3, ब्राड एवांस ने 3 जबकि मुजारबानी ने 2 विकेट निकाले.
Sikandar Raza, Zimbabwe's Mr. Dependable 🫡
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 31, 2025
🔗 https://t.co/2LsPnQtePV pic.twitter.com/d0PmzggCLG
श्रीलंका को 100 रन के अंदर ऑल आउट होने के बाद जिम्बाब्वे ने बैटिंग में कमाल किया. टीम ने पहले तो सधी हुई शुरुआत की और फिर रन बटोरते हुए 14.2 ओवर में मैच जीत लिया. ताशिंगा मुसेकिवा ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए. इसके अलावा रायन बर्ल 20 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं ब्रायन बेनेट ने 19 और तदिवानाशे मारुमानी ने 12 गेंद में 17 रन बनाए.
सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए रचा इतिहास
जिम्बाब्वे की जीत के हीरो सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया. इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने इतिहास रच दिया. यह जिम्बाब्वे के किसी भी खिलाड़ी के लिए श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े हैं.
HUGE WIN FOR ZIMBABWE!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 6, 2025
They snap a five-match losing streak in T20Is: https://t.co/Cd697JCLPR 🔥 pic.twitter.com/Cwy1TusMEy
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतकर बनाया ये रिकॉर्ड
सिकंदर रजा ने इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतकर खास रिकॉर्ड बनाया. ये उनके टी-20 इंटरनेशनल में उनका 18वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड था. वो इस लिस्ट में नंबर 2 पर काबिज हो गए हैं. पहले नंबर पर मलेशिया के विरनदीप सिंह हैं, जिन्होंने अब तक 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है, जबकि तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार बैटर और कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके नाम 16 POTM अवॉर्ड हैं.
श्रीलंका ने बनाया टी20 का दूसरा सबसे छोटा स्कोर
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका का 80 रन दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. नंबर एक पर 70 रनों का आंकड़ा है, जब श्रीलंका की टीम साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 70 रनों पर सिमट गई थी. अब वो जिम्बाब्वे के खिलाफ 80 रन ही बना सकी. टी20 क्रिकेट में उसका तीसरा लोएस्ट स्कोर 82 रन है, जो 2016 में भारत के खिलाफ बना था.
ये भी पढ़ें: UP T20 League 2025 Final: रिंकू सिंह की टीम का बैक टू बैक ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा, काशी दूसरी बार बनी चैंपियन
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, मैच विनर खिलाड़ी अभ्यास के दौरान हुआ चोटिल