---Advertisement---

 
क्रिकेट

3.5 साल झेला बैन, अब वनडे में लौटते ही रच डाला इतिहास, सचिन-जयसूर्या के स्पेशल क्लब में की एंट्री

Brendan Taylor: जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज ब्रेडन टेलर ने 4 साल के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की है. इसी के साथ टेलर सबसे लंबे वनडे करियर वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Brendan Taylor
Brendan Taylor

Brendan Taylor: जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडल टेलर ने लगभग 4 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. भ्रष्टाचार के कारण ICC ने टेलर पर 3.5 साल का बैन लगा दिया था. बैन के बाद उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी. वहीं, अब टेलर ने वनडे क्रिकेट में भी वापसी कर ली है. शुक्रवार को उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जिम्बाब्वे की प्लेइंग XI में शामिल किया गया. इसी के साथ टेलर ने मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ब्रेंडन टेलर ने रचा इतिहास

साल 2021 में जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रेंडन टेलर ने इसी साल अगस्त की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में वापसी की. इसी के साथ टेलर 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में सबसे लंबे टेस्ट करियर वाले खिलाड़ी बन गए थे. वहीं, टेलर ने शुक्रवार (29 अगस्त) को हरारे में चार साल बाद वनडे मैच खेला. इसी के साथ वह 1 जनवरी 2001 के बाद डेब्यू करने वाले बल्लेबाजों में सबसे लंबे वनडे करियर वाले बैटर बन गए हैं.

---Advertisement---

सचिन-जयसूर्या के क्लब में की एंट्री

टेलर ने 20 अप्रैल 2004 को श्रीलंका के खिलाफ बुलावायो में वनडे डेब्यू किया था. वह 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में सबसे लंबे वनडे करियर के मामले में हमवतन सीन विलियम्स (19 साल 300 दिन) को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद (20 साल 272 दिन) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

---Advertisement---

टेलर अब तीसरे सबसे लंबे वनडे करियर वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके आगे सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (22 साल 91 दिन) और सनथ जयसूर्या (21 साल 184 दिन) है. बता दें कि, सबसे लंबा करियर का रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं, जिन्होंने अपने 24 साल और एक दिन के करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले.

सबसे लंबा वनडे करियर

खिलाड़ीडेब्यूआखिरी मैचअवधिमैच
सचिन तेंदुलकर 18 दिसंबर 198918 मार्च 201222 वर्ष 91 दिन463
सनथ जयसूर्या26 दिसंबर 198928 जून 201121 वर्ष 184 दिन445
ब्रेंडन टेलर 20 अप्रैल 200429 अगस्त 2025*21 वर्ष 132 दिन206
जावेद मियांदाद 11 जून 19759 मार्च 199620 वर्ष 272 दिन233
क्रिस गेल11 सितंबर 199914 अगस्त 201919 वर्ष 337 दिन301
सीन विलियम्स 25 फरवरी 200521 दिसंबर 202419 वर्ष 300 दिन162
शोएब मलिक 14 अक्टूबर 199916 जून 201919 वर्ष 245 दिन287
अरविंदा डी सिल्वा31 मार्च 198418 मार्च 200318 वर्ष 352 दिन308
मुशफिकुर रहीम6 अगस्त 200624 फरवरी 202518 वर्ष 202 दिन274
जैक्स कैलिस9 जनवरी 199612 जुलाई 201418 वर्ष 184 दिन328
शाहिद अफरीदी2 अक्टूबर 199620 मार्च 201518 वर्ष 169 दिन398

ये भी पढ़ें- W,W,W,W… जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में डबल हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, किकेट जगत में मचाई सनसनी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.