---Advertisement---

 
क्रिकेट

Brian Bennett: जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने तूफानी शतक ठोक बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई नहीं कर पाया था ऐसा कारनामा

Brian Bennett Record: जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने तंजानिया के खिलाफ तूफानी शतक ठोक कर इतिहास रच दिया है. 21 साल के बेनेट ने 60 गेंदों में 111 रन की पारी खेली और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

Brian Bennett
Brian Bennett

Brian Bennett World Record: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने बड़ा धमाका कर दिया है. वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में बेनेट ने तंजानिया के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया, जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था.

बेनेट ने तंजानिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 60 गेंदों पर 111 रन ठोक डाले. उनकी पारी में 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनकी तूफानी बैटिंग की बदौलत जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 221 रन बना दिए. जवाब में तंजानिया की पूरी टीम सिर्फ 108 रन ही बना पाई और जिम्बाब्वे ने 113 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया.

---Advertisement---

ब्रायन बेनेट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

तंजानिया के खिलाफ शतक जड़ने के साथ ही ब्रायन बेनेट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. बेनेट ने सिर्फ 21 साल और 324 दिन की उम्र में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले भी कई बल्लेबाजों ने ये कारनामा किया है, लेकिन इतनी कम उम्र में करने वाले बेनेट पहले हैं, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद के नाम दर्ज था. शहजाद ने 22 साल और 127 की उम्र में तीनों प्रारुपों में शतक जड़ने का कमाल किया था. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल काबिज हैं, जिन्होंने 23 साल और 146 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था.

---Advertisement---

तीनों प्रारूपों में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज

  • 21 साल और 342 दिन – ब्रायन बेनेट (जिम्‍बाब्‍वे)
  • 22 साल और 127 दिन – अहमद शहजाद (पाकिस्‍तान)
  • 23 साल और 146 दिन – शुभमन गिल (भारत)
  • 23 साल और 241 दिन – सुरेश रैना (भारत)
  • 24 साल और 131 दिन – केएल राहुल (भारत)

ब्रायन बेनेट का क्रिकेट करियर

ब्रायन बेनेट ने साल 2023 में जिम्बाब्वे के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक खेले 43 टी20I मैचों में 31.75 की औसत और 146.12 के स्ट्राइक रेट से 1302 रन बनाए हैं. अपने 43वें मैच में बेनेट पहला टी20I शतक जड़ा. इसके अलावा, उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए अब तक खेले 10 टेस्ट मैचों में 503 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं.

वहीं, वनडे में उन्होंने 11 मैचों में 348 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. ब्रायन बेनेट एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी धमाल मचाया है. उनके नाम टेस्ट में 6 और टी20I मैच 6 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- IND W vs SL W: वर्ल्ड कप में चमकी अमनजोत कौर, ऐसा करने वाले बनीं दुनिया की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.