Tri Series: अफगानिस्तान ने किया मना, अब जिम्बाब्वे के सहारे पाकिस्तान, ट्राई सीरीज में हुई नई टीम एंट्री, देखें पूरा शेड्यूल
Tri Series: पाकिस्तान में होने वाली ट्राई सीरीज से अफगानिस्तान ने नाम वापस ले लिया है. इसके बाद अब टूर्नामेंट पर रद्द होने के बाद मंडरा रहे थे लेकिन अंतिम मौके पर जिम्बाब्वे ने पीसीबी ने निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. ऐसे में अब अफगानिस्तान की जगह जिम्बाब्वे खेलती हुई नजर आएगी.
Tri Series: पाकिस्तान की तरफ से अफगानिस्तान के उर्गुन जिले में हुए हवाई हमले के बाद अफगानिस्तान ने होने वाली ट्राई सीरीज से नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब पाकिस्तान की तरफ से इस ट्राई सीरीज के लिए एक नई टीम के नाम का ऐलान हो गया है. अफगानिस्तान की जगह अब जिम्बाब्वे की टीम ट्राई सीरीज का हिस्सा होगी. पाकिस्तान की तरफ से किए गए उस हवाई हमले में 3 अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स की मौत हो गई थी, जिसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इसकी निंदा की और इसी के तहत ही सीरीज से नाम वापस लिया है.
Hosting team like Zimbabwe is much better than namak haram team.
benefits:-
Zimbabwe to get game in Asian conditions ahead of t20 world cup
Babar azam gets his form back against his favorite team Zimbabwe
more competitive cricket🙌 pic.twitter.com/eGYLLfOAwC---Advertisement---— SheR•ALI (@Sher__Ali) October 18, 2025
पाकिस्तान की तरफ से हुआ ऐलान
पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच ट्राई सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होने जा रही है. जिम्बाब्वे की इस ट्राई सीरीज में एंट्री होने के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) साफ किया गया कि अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने से मना किया है. इसी के चलते जिम्बाब्वे क्रिकेट ने 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी और लाहौर में आयोजित होने वाली टी20 ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बुलावे को स्वीकार कर लिया है, जिसमें श्रीलंका भी शामिल है.
हर टीम को खेलने होंगे 4 मुकाबले
इस ट्राई सीरीज का आगाज पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले से होगा. 17 नवंबर को रावलपिंडी में ये मुकाबला खेला जाएगा. हर टीम को बाकी दोनों टीमों से 2-2 मुकाबले खेलने होंगे. इसके बाद जो भी 2 टीमें ज्यादा अंकों के साथ टॉप पर होंगी उनके बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. 29 नवंबर को फाइनल का मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ट्राई सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे- 17 नवंबर
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे- 19 नवंबर
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- 22 नवंबर
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे- 23 नवंबर
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे- 25 नवंबर
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- 27 नवंबर
फाइनल- 29 नवंबर