---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Rankings: जिम्बाब्वे का ये खिलाड़ी बना वनडे में नंबर 1, टॉप 5 में कोई भी भारतीय नहीं

आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में जिम्बाब्वे के एक खिलाड़ी का दबदबा देखने को मिल रहा है. उन्होंने बाकी सभी देशों के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है. इस लिस्ट के टॉप 5 में कोई भी भारतीय नहीं है.

Sikandar Raza
Sikandar Raza

ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से ताजा रैंकिंग जारी की गई है. इस बार की रैंकिंग में जिम्बाब्वे के एक खिलाड़ी का दबदबा देखने को मिल रहा है. जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने अपने कमाल के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर वनडे में नंबर 1 रैंकिंग का मुकाम हासिल किया है. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि टॉप 5 की रैंकिंग में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिल पाई है. कौन है ये जिम्बाब्वे का ये खिलाड़ी चलिए आपको भी बताते हैं.

नंबर 1 ऑलराउंडर बने सिकंदर रजा

जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा आईसीसी के तरफ से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर 1 वनडे ऑलराउंडर बन गए हैं. उन्होंने 2 पायदान की छलांग लगाते हुए ये मुकाम हासिल किया है. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और अजमत उल्लाह उमरजई को उन्होंने पीछे किया है. वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में नबी अब दूसरे तो वहीं ओमरजई तीसरे पायदान पर लुढ़क गए हैं. बांग्लादेश के मेहंदी हसन मिराज चौथे पायदान पर हैं.

सिकंदर रजा का शानदार प्रदर्शन

जिम्बाब्वे की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज खेली है, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने दोनों ही मैचों में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने दोनों ही मैचों में अर्धशतक जड़ा और गेंदबाजी से पहले मैच में एक विकेट भी हासिल किया था. इसी के चलते उन्हें आईसीसी की तरफ से रैंकिंग में ये इनाम मिला है. 153 वनडे मैच खेल चुके रजा ने अब तक 4476 रन बनाए हैं और साथ ही 94 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. 

---Advertisement---

टॉप ऑलराउंडर में कोई भी भारतीय नहीं

टेस्ट और टी20 में ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप पर भारतीय खिलाड़ी काबिज हैं लेकिन वनडे में टॉप 10 में केवल एक ही टीम इंडिया के खिलाड़ी का नाम है. नौवें नंबर पर 220 रेटिंग के साथ रवींद्र जडेजा हैं. इसके बाद 15वें नंबर पर अक्षर पटेल के जगह मिली है.

ये भी पढ़िए- Duleep Trophy 2025: सेमीफाइनल में भी नहीं खेलेगा इस टीम का कप्तान, इंजरी नहीं इस कारण के चलते हुआ बाहर

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.