Zimbabwe T20I Tri Series 2025: फिर फाइनल हार गई साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलटी हारी हुई बाजी
Zimbabwe T20I Tri Series 2025: जिम्बाब्वे की मेजबानी में खेली गई टी20 ट्राई नेशनल सीरीज के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया.

T20I Tri Series 2025: जिम्बाब्वे की मेजबानी में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए रोमांचक मुकाबले में बेहद रोमांचक रहे इस फाइनल की कहानी आखिरी ओवर में पूरी तरह बदल गईआखिरी ओवर में मैट हेनरी ने बाजी पलट दी. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी आउट हो गए. यहीं से मैच न्यूजीलैंड के हाथों में चली गई और एक बार फिर से साउथ अफ्रीका को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 180 रन
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 180 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंत तक संघर्ष जारी रखा, लेकिन अंतिम ओवर में उन्हें जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी. यहीं से मैट हेनरी ने मैच का रुख पलट दिया और न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय श्रृंखला में अपराजेय रहते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
मैट हेनरी का आखिरी ओवर बना न्यूजीलैंड की जीत की नींव
अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए केवल 7 रन चाहिए थे. इस समय क्रीज पर डेवाल्ड ब्रेविस 14 गेंदों में 31 रन और जॉर्ज लिंडे 9 गेंद में 10 रन बनाकर मौजूद थे. मैट हेनरी ने आखिरी ओवर की शुरुआत डॉट गेंद से की और दूसरी गेंद पर खतरनाक दिख रहे ब्रेविस को कैच आउट करवा दिया. इसके बाद क्रीज पर आए कार्बिन बॉश ने दो गेंदों में सिर्फ तीन रन ही जोड़े और स्ट्राइक लिंडे को दी. अब साउथ अफ्रीका को आखिरी दो गेंदों में चार रन की दरकार थी. पांचवीं गेंद पर लिंडे भी दबाव में कैच दे बैठे. आखिरी गेंद पर बल्लेबाज बने सेनुरन मुथुस्वामी कोई रन नहीं बना सके और न्यूजीलैंड ने मुकाबला 3 रन से अपने नाम कर लिया.
न्यूजीलैंड ने बिना हारे जीती सीरीज
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और विजयी रथ पर सवार रहते हुए ट्रॉफी उठाई. कप्तानी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी तीनों विभागों में टीम ने संतुलित प्रदर्शन किया. खासतौर पर फाइनल में हेनरी की आखिरी ओवर की रणनीति ने यह साबित कर दिया कि अनुभव और दबाव में संयम किसी भी फॉर्मेट में जीत दिला सकता है. इस हार के साथ एक बार फिर साउथ अफ्रीका को फाइनल में निराशा झेलनी पड़ी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड- टिम सीफर्ट (विकेट कीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), जकारी फॉल्क्स, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, जैकब डफी.
साउथ अफ्रीका- रीजा हेंड्रिक्स, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेट कीपर), रासी वैन डेर डूसन (कप्तान), रुबिन हरमन, डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, नंद्रे बर्गर, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी.