---Advertisement---

 
क्रिकेट

पहले संन्यास, फिर बैन, अब 39 की उम्र में टेस्ट खेलने मैदान पर उतरा ये दिग्गज, आते ही रच दिया इतिहास

Brendan Taylor: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो गई है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए प्लेइंग XI में शामिल किया गया है.

Brendan Taylor
Brendan Taylor

Brendan Taylor Comeback: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक खास पल देखने को मिला. इस मैच में करीब 4 साल के लंबे इंतजार के बाद जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. एक वक्त था, जब ब्रेंडन जिम्बाब्वे के बड़े खिलाड़ियों में गिने जाते थे, लेकिन फिर अचानक वे टीम से बाहर हो गए और गुमनामी में खो गए. हालांकि, अब 39 साल के टेलर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग XI में शामिल किया गया है और उन्होंने आते ही इतिहास भी रच दिया है.

टेलर ने जेम्स एंडरसन को छोड़ा पीछे

ब्रेंडन टेलर ने 3.5 साल के बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है और मैदान पर उतरते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, टेलर अब 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर्स में सबसे लंबा टेस्ट करियर (21 साल 93 दिन) रखने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है.
टेलर ने साल 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. उनसे लंबा टेस्ट करियर अब सिर्फ महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होंने 24 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला.

---Advertisement---

टेलर पर क्यों लगा था बैन?

गौरतलब है कि ICC ने साल 2022 में टेलर को बैन कर दिया था और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. जानकारी के मुतबाकि, टेलर ने भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत 2019 की एक घटना से जुड़े चार आरोपों को स्वीकार किया था. उन्होंने फैच फिक्स करने के लिए भारतीय कारोबारियों से $15,000 लिए थे. हालांकि टेलर का दावा है कि उन्होंने पैसे तो लिए थे, लेकिन कभी कोई मैच फिक्स नहीं किया. इसके अलावा, उन पर डोपिंग का आरोप भी लगा था, जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था.

---Advertisement---

टेलर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2021 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद 2022 ICC के बैन की वजह से वह किसी भी राष्ट्रीय या घरेलू टीम के साथ मैच खेलने से वंचित रहे. इस दौरान फॉर्म और फिटनेस बनाए रखना उनके लिए बड़ी चुनौती रही. अब जब वापसी हुई है तो जिम्बाब्वे टीम ने भी बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. इतने लंबे समय बाद उनकी वापसी क्रिकेट फैंस के लिए एक इमोशनल मोमेंट भी है.

ब्रेंडन टेलर का क्रिकेट करियर

ब्रेंडन टेलर के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए अब तक 34 टेस्ट, 205 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2320 रन, 6684 रन और 934 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में 6 शतक और वनडे में 11 शतक दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- Duleep Trophy 2025: इंग्लैंड टूर खत्म, अब इस टीम की कप्तानी कर सकते हैं शुभमन गिल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.