73 की उम्र में चढ़ा इश्क का खुमार, 49 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठा फुटबॉल कोच, ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी
Bill Belichick-Jordon Hudson: अमेरिकी फुटबॉल कोच बिल बेलिचिक इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. 73 साल के बिल 24 साल की गर्लफ्रेंड जॉर्डन हडसन को डेट कर रहे हैं, जो उनसे 49 साल छोटी हैं.

Bill Belichick-Jordon Hudson: वो कहते हैं न कि प्यार में कोई उम्र नहीं देखता और अपने प्यार के लिए लोग कुछ भी कर जाते हैं. ऐसा ही कुछ 73 साल के अमेरिकी फुटबॉल कोच बिन बेलिचिक की कहानी है, जो अपने से 49 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठे हैं. बिल बेलिचिक इन दिनों सिर्फ अपने नए सफर यानी नॉर्थ कैरोलिना (UNC) में कोचिंग डेब्यू को लेकर ही चर्चा में नहीं हैं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियां बटोर रही है.
दरअसल, बेलिचिक की 24 साल की गर्लफ्रेंड और पूर्व चीयरलीडर जॉर्डन हडसन और उनकी पुरानी पार्टनर लिंडा हॉलिडे (62) के बीच तनाव की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. बिल और लिंडा करीब 16 साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन 2022 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. उसके बाद बेलिचिक की मुलाकात जॉर्डन से हुई और यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हो गई.
बेलिचिक और जॉर्डन की दिलचस्प लव स्टोरी
साल 2021 में एक फ्लाइट में बिल बेलिचिक की मुलाकात जॉर्डन हडसन से हुई और वहीं से दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. जॉर्डन के आते ही बिल ने लिंडा के साथ अपने 16 साल के रिश्ते को खत्म कर दिया. भले ही उनके बीच 49 साल का ऐज गैप है, लेकिन दोनों साथ हैं और रिलेशनशिप में खुश नजर आते हैं. दोनों की रोमांच की चर्चा अक्सर इंटरनेट पर होती हैं.
जॉर्डन एक पूर्व चीयरलीडर और मॉडल हैं, जो अपनी ग्लैमर्स लुक के लिए काफी मशहूर हैं. उन्होंने मिस मेन यूएसए 2025 पेजेंट में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वह ताज नहीं जीत सकी. बेलिचिक के साथ रिश्ते को लेकर जॉर्डन को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जाता है, लेकिन वह इन बातों पर बिल्कुल भी ध्यान देती हैं. वहीं, 25 अगस्त को हडसन की कंपनी TCE राइट्स मैनेजमेंट ने “गोल्ड डिगर” शब्द के लिए एक ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया, जिसका इस्तेमाल गहनों या चाबी के छल्ले के लिए किया जाएगा.
Bill Belichick and his girlfriend Jordon Hudson have filed a trademark for the term "Gold Digger", with the intention of using it to create a line of jewelry and key chains, per @darrenrovell
— Bleacher Report (@BleacherReport) August 27, 2025
This year they also filed trademarks for "Chapel Bill," "Belestrator," "Trail of Salty… pic.twitter.com/Y95EJzYu2W
जॉर्डन और लिंडा का हुआ आमना-सामना
हाल ही में एक फंडरेजर इवेंट में जॉर्डन और लिंडा आमने-सामने आ गईं. माहौल काफी असहज हो गया, जैसा कि पहले भी क्रिसमस पार्टी में हुआ था, तब लिंडा के कहने पर जॉर्डन को बाहर कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेलिचिक और जॉर्डन अब इन कॉन्ट्रोवर्सीज से आगे बढ़ना चाहते हैं. सूत्रों का कहना है कि जॉर्डन किसी भी विवाद से दूर रहना चाहती हैं और लिंडा से उलझना बिल्कुल नहीं चाहतीं.
72-year-old Bill Belichick and his 24-year-old girlfriend, Jordon Hudson, have confirmed they are “overtly committed” to North Carolina 👀 pic.twitter.com/988hsFKqga
— FearBuck (@FearedBuck) January 17, 2025
करोड़ों के मालिक हैं बेलिचिक
बिल बेलिचिक का सालाना वेतन करीब 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 88 करोड़ रुपये है. वह 1971 से 1974 के बीच वेस्लीयन के लिए खेले. अब तक 12 टीमों को कोचिंग दे चुके हैं और बतौर हेड कोच उनके नाम 7 डिवीजनल चैंपियनशिप दर्ज हैं. इन सब के बीच बेलिचिक फिलहाल अपनी UNC फुटबॉल टीम और नए कोचिंग चैप्टर पर ध्यान देना चाहते हैं. उनका सफर पहले ही मीडिया और Hulu की डॉक्यूमेंट्री सीरीज की वजह से चर्चा में है.
Bill Belichick's girlfriend, 24 year old Jordon Hudson on the field during practice at UNC 👀
— Daily Loud (@DailyLoud) April 16, 2025
pic.twitter.com/RyxxciNdDx