---Advertisement---

 
फुटबॉल

हो गया तय…इस दिन मैच खेलने भारत आएंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानें फुटबॉल प्रेमी कहां देख पाएंगे लाइव

भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक मैच खेलने के लिए भारत का दौरा कर सकते हैं. किस टीम के खिलाफ, किस टूर्नामेंट में और कब वो भारत के दौरे पर आएंगे, यहां जानें हर एक अपडेट

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

फुटबॉल जगत के महानतम खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस साल के अंत तक भारत का दौरा कर सकते हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी क्लब टीम के साथ मैच खेलने के लिए भारत आ सकते हैं. भारतीय फैंस को उनको खेलते लाइव देखने का इससे सुनहरा मौका शायद ही मिल पाए. इसी के चलते इस बात की जानकारी सामने आने के बाद से ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ चुकी है. किस टीम के साथ उनका मुकाबला होगा और किस दिन भारतीय फैंस इस सपने को सच होते देख पाएंगे आइए आपको भी बताते हैं. 

इस दिन भारत में खेलेंगे रोनाल्डो

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल-नासर के लिए खेलते हैं. इसी साल क्लब के साथ उनका करार 2 साल के लिए बढ़ा है. उनकी टीम एएफसी चैंपियंस लीग टू 2025-26 का मैच खेलने के लिए भारत के दौरे पर आएगी. रोनाल्डो पहली बार भारत आएंगे. 22 अक्टूबर को अल-नासर और एफसी गोवा के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

कहां देख पाएंगे लाइव मैच?

इस टूर्नामेंट के लिए भारत के भी 2 क्लब मोहन बागान सुपर जायंट और एफसी गोवा ने क्वालीफाई किया है. अल-नासर और एफसी गोवा को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें से एक भारत में होगा. ये मैच गोवा के फतोर्दा स्टेडियम में खेला जाएगा और रोनाल्डो अपनी टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं. इस मैच की टिकट फैंस बुक माई शो से खरीद सकते हैं. भारतीय समय अनुसार ये मुकाबला 7 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा.

---Advertisement---

रोनाल्डो बदल भी सकते हैं फैसला

इस मैच को खेलने की तारीख तो सामने आ गई है लेकिन अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि क्या रोनाल्डो भारत आ रहे हैं या नहीं. अल-नासर के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक वो विदेश में होने वाले मुकाबले के लिए फैसला खुद कर सकते हैं. अगर वो नहीं चाहेंगे तो खुद को इस मैच में बाहर भी रख सकते हैं. ये फैसला पूरी तरह से उनके हाथ में ही होगा. आने वाले दिनों में उनका इसको लेकर फैसला भी साफ हो जाएगा. 

ये भी पढ़िए- ‘…हम हिंदुस्तानी हैं’, नहीं सुधर रहे शाहिद अफरीदी, भारत के खिलाफ एक बार फिर दे दिया बवाली बयान

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.