AFC Champions League Two: एफसी गोवा और मोहन बागान को मिला ग्रुप स्टेज का टिकट, अब नजरें ड्रॉ पर
Football News: एफसी गोवा और मोहन बागान सुपर जाइंट ने AFC चैंपियंस लीग टू 2025 के ग्रुप स्टेज में जगह बना ली है. अब दोनों टीमों के संभावित प्रतिद्वंदियों का फैसला 15 अगस्त को ड्रॉ में होगा.

Football News: भारतीय फुटबॉल क्लब एफसी गोवा ने ओमान के अल-सीब क्लब को 2-1 से हराकर एएफसी चैंपियंस लीग टू (ACL 2) के ग्रुप स्टेज में जगह बना ली है. फातोर्डा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में देजान ड्राजिक और जेवियर सिवेरियो के गोलों ने गोवा को ऐतिहासिक जीत दिलाई. वहीं, इंडियन सुपर लीग की लीग शील्ड विजेता मोहन बागान सुपर जाइंट पहले ही ग्रुप स्टेज के लिए सीधे क्वालिफाई कर चुकी है.
The wait is almost over! ⏳
Tomorrow at 12:30 PM IST, we find out our opponents in the AFC Champions League Two! 🌍 💪🏻
Watch the draw live on The AFC Hub youtube channel 📺 pic.twitter.com/RhbnuwkgIz---Advertisement---— FC Goa (@FCGoaOfficial) August 14, 2025
मोहन बगान और गोवा को अगल-अलग पॉट में रखा गया
दोनों टीमें अब 15 अगस्त को मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाले ग्रुप स्टेज ड्रॉ में भाग लेंगी. ड्रॉ में मोहन बागान सुपर जाइंट को वेस्ट रीजन के पॉट 3 में रखा गया है जबकि एफसी गोवा पॉट 4 में शामिल है. एएफसी नियमों के अनुसार, एक ही देश की दो टीमें एक ही ग्रुप में नहीं हो सकतीं, इसलिए एफसी गोवा और मोहन बागान एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलेंगी.
किस टीम से होगी मोहन बागान की भिड़ंत
एफसी गोवा के संभावित प्रतिद्वंदी पॉट C की टीमें होंगी. बहरीन की अल-मुहर्रक, ताजिकिस्तान की इस्तिकलोल और तुर्कमेनिस्तान की एफके अरकडाग. वहीं मोहन बागान का सामना पॉट D की टीमों से हो सकता है, जिनमें शामिल हैं: अल वेहदात (जॉर्डन), अल खाल्दिया (बहरीन) और अहाल एफसी (तुर्कमेनिस्तान).
भारतीय क्लबों के पास बेहतरीन मंच
ACL 2 के इस संस्करण में कई दिग्गज टीमें भी मैदान में होंगी, जैसे कि अल नासर (सऊदी अरब) और सेपाहान (ईरान). ऐसे में भारतीय क्लबों के पास खुद को एशियाई फुटबॉल के बड़े मंच पर साबित करने का बेहतरीन मौका है. अब सभी की नजरें 15 अगस्त के ड्रॉ और उसके बाद के मुकाबलों पर टिकी हैं.