---Advertisement---

 
फुटबॉल

भारत ने इराक को 5-0 से रौंदा, अब थाईलैंड से होगी ‘करो या मरो’ की जंग

AFC Women's Asian Cup Qualifiers: एएफसी विमेंस एशियन कप 2026 क्वालिफायर्स के तीसरे मुकाबले में ब्लू टाइग्रेस ने इराक को 5-0 से रौंदकर जीत की हैट्रिक पूरी की. पढ़ें पूरी खबर..

Team India

AFC Women’s Asian Cup Qualifiers: भारतीय महिला फुटबॉल टीम का विजय रथ थाईलैंड में पूरे शबाब पर है. एएफसी विमेंस एशियन कप 2026 क्वालिफायर्स के तीसरे मुकाबले में ब्लू टाइग्रेस ने इराक को 5-0 से रौंदकर जीत की हैट्रिक पूरी की. इस जीत के साथ भारत न सिर्फ ग्रुप बी में टॉप पर पहुंच गया है, बल्कि तीन मैचों में कुल 22 गोल दागने और एक भी गोल न खाने का अद्वितीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

पहले हाफ में संगीता बासफोर और मनीषा के गोलों ने नींव रखी, तो दूसरे हाफ में कर्थिका अंगमुथु, निर्मला देवी और रतनबाला देवी ने इराक की बची-खुची उम्मीदों को भी खत्म कर दिया.

---Advertisement---

भारत ने 14वें मिनट में दागा गोल

मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने यह साफ कर दिया था कि इराक के लिए यहां कोई राहत नहीं होगी. कोच क्रिसपिन छेत्री की कोचिंग में टीम का खेल बेहद संतुलित और रणनीतिक नजर आया. मिडफील्ड में पासिंग, विंग्स से मूवमेंट और डिफेंस को खींचकर क्रॉस देना, हर योजना सटीक बैठ रही थी. 9वें मिनट में ही भारत ने पहला संकेत दे दिया था जब एक कॉर्नर पर हेडर लगभग गोल में तब्दील हो गया, लेकिन इराक की गोलकीपर खालात अलजेबारी ने बेहतरीन बचाव किया. मगर यह ज्यादा देर तक नहीं चला.

---Advertisement---

14वें मिनट में संजू के कॉर्नर पर गोलकीपर की चूक का फायदा उठाते हुए संगीता बासफोर ने शानदार हेडर से भारत को बढ़त दिला दी. इसके बाद मनीषा कल्याण ने पहले तो क्रॉसबार हिलाया और फिर हाफ टाइम से ठीक पहले बॉक्स के बाहर से लो शॉट के जरिए भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया.

दूसरे हाफ में दिखा क्लास

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही गोलकीपर बदली गई लेकिन भारत की लय में कोई कमी नहीं आई. केवल तीन मिनट बीते थे कि कर्थिका अंगमुथु ने दिन का सबसे शानदार गोल दागा. 25 यार्ड से ऊपर से उठाया गया लॉब्ड शॉट गोलकीपर के सिर के ऊपर से नेट में समा गया. इराक के लिए यह मनोबल तोड़ने वाला पल था. इसके बाद निर्मला देवी ने मिडफील्ड से ड्राइव लेते हुए लंबी दूरी से गोल दागा, जिससे यह साफ हो गया कि भारतीय खिलाड़ी सिर्फ मौके नहीं बना रहीं, बल्कि उन्हें दूर से भेदने में भी माहिर हो गई हैं.

80वें मिनट में रतनबाला देवी ने एक बार फिर सबको प्रभावित किया. उनका पहला शॉट इराक की नई गोलकीपर फाइजा महमूद ने रोका, लेकिन रतनबाला ने फुर्ती दिखाते हुए रीबाउंड पर गोल कर भारत की 5-0 की बड़ी जीत पर मुहर लगा दी.

अब थाईलैंड से होगी टक्कर

भारत फिलहाल ग्रुप बी में 9 अंकों के साथ टॉप पर है, लेकिन क्वालिफिकेशन का टिकट सिर्फ ग्रुप विनर को ही मिलेगा. यानी 5 जुलाई को थाईलैंड के खिलाफ मुकाबला ही असली परीक्षा होगा. थाई टीम भी दमदार है और घरेलू मैदान का फायदा ले सकती है. ऐसे में यह मैच करो या मरो जैसा होगा. जीतने वाला एशियन कप 2026 के दरवाजे के करीब पहुंच जाएगा.

भारत की XI बनाम इराक

गोलकीपर: एलंगबम पंथोई चानू
डिफेंडर्स: फंजौबम निर्मला देवी, हेमाम शिल्की देवी (70′ पूनम कुमारी), संगीता बासफोर (46′ रतनबाला देवी), संजू (कप्तान)
मिडफील्डर्स: अंजू तामांग (46′ ग्रेस डांगमेई), कर्थिका अंगमुथु (77′ प्रियदर्शिनी), मार्टिना थोकचोम
फॉरवर्ड्स: मनीषा कल्याण (61′ प्यारी शाचा), रिम्पा हलदार, लिंडा कॉम सेर्तो

ये भी पढ़ें:- क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने Al Nassr के साथ बढ़ाया 2 साल का करार, जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.