---Advertisement---

फुटबॉल

2034 FIFA World Cup: सऊदी अरब का बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगी शराब, भड़के इंग्लिश फैंस!

2034 FIFA World Cup: सऊदी अरब में पिछले 70 से अधिक सालों से शराब प्रतिबंधित है, जो 2034 फीफा विश्व कप के दौरान भी लागू रहेगा. सऊदी अरब के राजदूत प्रिंस खालिद ने स्पष्ट किया कि देश अपने सख्त इस्लामी कानूनों में कोई ढील नहीं देगा.

FIFA World Cup
FIFA World Cup

Alcohol will be banned at the 2034 FIFA World Cup: सऊदी अरब में होने वाले 2034 फीफा विश्व कप के दौरान शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. ब्रिटेन में सऊदी अरब के राजदूत प्रिंस खालिद बिन बंदर अल सऊद ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की. ऐसा पहली बार होगा जब फीफा टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम में फैंस को शराब नहीं मिलेगी.

यह फैसला 2022 कतर विश्व कप से बिल्कुल अलग है, जहां कुछ विशेष प्रशंसक क्षेत्रों और फाइव-स्टार होटलों में ऊंची कीमतों पर शराब उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन 2034 वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं होगा. प्रिंस खालिद ने साफ कहा कि सऊदी अरब में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होगी.

---Advertisement---

फीफा वर्ल्ड कप में शराब बैन

सऊदी अरब में पिछले 70 से अधिक सालों से शराब प्रतिबंधित है, जो 2034 फीफा विश्व कप के दौरान भी लागू रहेगा. राजदूत प्रिंस खालिद ने स्पष्ट किया कि देश अपने सख्त इस्लामी कानूनों में कोई ढील नहीं देगा. एलबीसी रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में प्रिंस खालिद ने कहा, “फिलहाल, हम शराब की अनुमति नहीं देते हैं और विश्व कप के दौरान भी यह नीति लागू रहेगी.” उन्होंने कहा कि शराब के बिना भी बहुत मजा किया जा सकता है.

हर देश की अपनी संस्कृति होती है

प्रिंस खालिद ने जोर देकर कहा कि सऊदी अरब अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का सम्मान करते हुए विश्व कप की मेजबानी करेगा. उन्होंने आगे कहा, “हर देश की अपनी संस्कृति होती है. हम अपनी संस्कृति के दायरे में रहकर लोगों को समायोजित करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपनी संस्कृति को किसी और के लिए बदलने का इरादा नहीं रखते.”

पकड़े जान पर होगी कड़ी कार्रवाई

प्रिंस खालिद ने आगे कहा कि, स्टेडियमों में केवल शीतल पेय ही परोसा जाएगा और शराब की तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे जाएंगे. वर्ल्ड कप के दौरान शराब पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाएगा, कानून तोड़ने वाले प्रशंसकों को संभावित जेल की सजा, जुर्माना, सार्वजनिक कोड़े मारने और निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है.

शराब बैन पर भड़के फैंस

सऊदी अरब के इस फैसले ने फुटबॉल प्रशंसकों के बीच चिंता पैदा कर दी है, जो सख्त कानूनों और सांस्कृतिक प्रतिबंधों के कारण टूर्नामेंट में भाग लेने से कतरा सकते हैं. इंग्लैंड के कई फुटबॉल फैंस इस फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक फैंस टिम बेली ने एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “उनका देश, उनके नियम. लेकिन आखिर वहां कोई जाना ही क्यों चाहेगा?” एक अन्य समर्थक ने टिप्पणी की, “यह अजीब है… वे हमेशा चाहते हैं कि बाकी दुनिया उनके लिए अपनी संस्कृति बदले!”

ये भी पढ़ें- Champions Trophy से बाहर होंगे 2 और बड़े चैंपियन? रूक नहीं रही है घायल सितारों की लिस्ट!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Gautam Gambhir
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नए मिशन के लिए तैयार गौतम गंभीर, इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हो रहा खास प्लान!

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर नई तैयारियों में जुटने जा रहे हैं. जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए गंभीर एक खास प्लान बना रहे हैं. क्या है उनका प्लान और क्या होगी इस दौरे के लिए उनकी तैयारी आइए आपको भी बताते हैं.

View All Shorts