---Advertisement---

फुटबॉल

Amad Diallo: मैनचेस्टर यूनाइटेड से अलग नहीं होगा ये स्टार, अगले 5 साल तक के लिए साइन कर लिया नया कॉन्ट्रैक्ट

Amad Diallo अगले पांच साल तक मैनचेस्टर यूनाइडेट के लिए खेलते हुए दिखेंगे. उन्होंंने क्लब के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. इसके तहत अब वह साल 2030 तक इस क्लब के साथ बने रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Amad Diallo
अमद डायलो.

मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के खिलाड़ी अमद डायलो (Amad Diallo) क्लब के साथ बने रहेंगे. उन्होंने एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जो उन्हें 2030 तक ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में बनाए रखेगा. क्लब के नए मैनेजर रुबेन अमोरिम के नेतृत्व में, आइवरी कोस्ट के इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. अमद ने हाल ही में खेले गए छह मैचों में तीन गोल किए हैं.

उनका पिछला कॉन्ट्रैक्ट इस सीजन के अंत में खत्म होने वाला था. 2021 में अटलांटा से जुड़ने वाले 22 वर्षीय इस फुटबॉलर ने यूनाइटेड के लिए अब तक 50 मैच खेले हैं और नौ गोल किए हैं.

---Advertisement---

Amad Diallo ने साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट

इसको लेकर अमद डायलो ने कहा, “मैं यह नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं. मैंने इस क्लब के साथ कई अविश्वसनीय पल जिए हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है. मुझे खेल में बहुत बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं और मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ इतिहास बनाना चाहता हूं.”

---Advertisement---

13वें स्थान पर है Manchester United

डायलो ने आगे कहा, “यहां आने के बाद से मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं उन कोचों और स्टाफ का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे बेहतर बनाने में मदद की और उन प्रशंसकों का भी, जो हर दिन मुझे प्रेरित करते हैं.” मौजूदा प्रीमियर लीग सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड 13वें स्थान पर है, उन्होंने 20 लीग मैचों में केवल छह जीत हासिल की हैं.

टीम के लिए सबकुछ देने को तैयार- डायलो

डायलो ने कहा, “यह सीजन सभी के लिए कठिन रहा है, लेकिन मुझे पूरी तरह विश्वास है कि हम सही रास्ते पर हैं और भविष्य बहुत खास होगा. मैं टीम की मदद के लिए सबकुछ देने के लिए तैयार हूं और हमारे समर्थकों को फिर से गर्व महसूस कराना चाहता हूं.”

लिवरपूल के खिलाफ किया था निर्णायक गोल

अपने शुरुआती तीन सीजन में केवल नौ मैच खेलने वाले डायलो का करियर तब बदला, जब उन्होंने पिछले साल एफए कप में लिवरपूल के खिलाफ निर्णायक गोल किया. क्लब के तकनीकी निदेशक जेसन विलकॉक्स ने डायलो को यूनाइटेड के भविष्य का अहम हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, “अमद की प्रगति से हर कोई खुश है. उनकी प्रतिभा, बहुमुखी क्षमता और दृढ़ता उन्हें क्लब के भविष्य का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाती है. हम उनके सर्वश्रेष्ठ वर्षों का इंतजार कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें:- FIFA World Cup: कहां होगा अगले तीन सीजन का आयोजन, एक क्लिक में जानें

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

ind vs eng rajkot t20i match dhruv jurel ravi bisnoi out shivam dube mohammed shami in
क्रिकेट

IND vs ENG: गौतम गंभीर टीम इंडिया में करेंगे अब 2 बड़े बदलाव

IND vs ENG: टीम इंडिया ने कोलकाता और चेन्नई टी20आई में जीत दर्ज करने के बाद अब राजकोट में जीत दर्ज करने की तैयारी पूरी कर ली है. जिसको ध्यान में रखकर ही अब हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव करने वाले हैं.

View All Shorts