CAFA Nation Cup: टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, ये खिताब जीत रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया नाम
फुटबॉल की दुनिया में टीम इंडिया ने बीते कुछ सालों में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. गुरप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. आइए आपको भी बताते हैं भारतीय टीम के इस कारनामे के बारे में...

CAFA Nation Cup: भारतीय फुटबॉल टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेंट्रल एशियन फुटबॉल नेशनल कप में तीसरा स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने उतरी थी और पहली ही बार में भारतीय खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. टीम इंडिया के ब्लू टाइगर्स ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए अपने से हाई रैंकिंग वाले ओमान को पेनल्टी में 3-2 से हाराया. दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा और 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ.
🥉🇮🇳 Congratulations India!
India claims Third Place in the CAFA Nations Cup 2025 after a thrilling game and penalty shootout victory! 👏
A strong and good performance throughout the tournament! 💪⚽️#CAFA #CAFANationsCup2025 #India pic.twitter.com/jcI6xlSbik---Advertisement---— CAFA (@CAFAssociation) September 8, 2025
रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने मारी बाजी
ओमान और भारत के बीच ये मुकाबला ताजिकिस्तान के हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. ओमान के लिए जमील अल यहमादी ने खेल के 55वें मिनट में गोल दागा और मैच में टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद आखिरी पलों में टीम इंडिया ने खेल में तेजी दिखाई और 80वें मिनट में उदांता सिंह ने हेडर से गोल दाग स्कोर को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. इसके बाद खेल एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आ सका, जिसके चलते पेनल्टी शूटआउट के जरिए नतीजा निकाला गया.
पेनल्टी शूटआउट में भारत ने मारी बाजी
भारत के लिए पेनल्टी शूटआउट में लल्लीआनजुआला, राहुल भेके और जिथिन एमएस ने गोल दागे. ओमान के लिए केवल 2 ही खिलाड़ी बॉल को निशाने पर रख पाए. टीम इंडिया के गोलकीपर और कप्तान गुरप्रीत सिंह ने इस पेनल्टी शूटआउट में गोल सेव करते हुए अहम भूमिका निभाई. इस सेव के साथ ही टीम इंडिया की इस मैच में जीत पक्की हो गई और रिकॉर्ड बुक में टीम इंडिया का नाम दर्ज हो गया.