Cristiano Ronaldo-Lionel Messi: विश्व के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है. रोनाल्डो और मेसी को एक साथ खेलते देखने की चाहत फैंस के दिलों में हमेशा रही है, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है. हालांकि, एक समय ऐसा था जब दोनों एक ही क्लब से खेलते नजर आ सकते थे. लेकिन बात बनते-बनते रह गई. यह चौंकाने वाला खुलासा कोई और नहीं, बल्कि खुद रोनाल्डो ने किया है. तो आइए जानते हैं आखिर क्यों एक साथ नहीं आ पाए रोनाल्डो-मेसी.
एक टीम में खेल सकते थे रोनाल्डो-मेसी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में अपने करियर के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. रोनाल्डो ने बताया है कि उनके पास स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना से ऑफर था और वह क्लब में शामिल भी होने वाले थे. रोनाल्डो ने एल चिरिंगुइटो डे जुगोन्स पर पत्रकार एडू अगुवायर को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बार्सिलोना की टैलेंट स्काउट टीम ने उन्हें साइन करने की कोशिश की थी.
उन्होंने कहा, “जब मैं स्पोर्टिंग लिस्बन में था, तो मेरे पास कई क्लबों के ऑफर थे, जिनमें बार्सिलोना भी शामिल था. मैं बार्सिलोना के एक अधिकारी से बातचीत कर रहा था और वे मुझे साइन करना चाहते थे.”
फिर क्यों नहीं बनी बात?
2003 में रोनाल्डो बार्सिलोना क्लब में लगभग शामिल हो गए थे और मेसी ने 2004 में बार्सिलोना में डेब्यू किया था, इसलिए वे लगभग एक ही टीम में खेल सकते थे. लेकिन उन्होंने इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को चुनने का फैसला किया. यही निर्णय उनके करियर के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ.
रोनाल्डो ने कहा, “फुटबॉल में चीजें बहुत तेजी से बदलती हैं. बार्सिलोना मुझे उस साल नहीं, बल्कि अगले साल साइन करना चाहता था, लेकिन इसी बीच मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मुझसे संपर्क किया और उसने तुरंत मुझे साइन कर लिया.” अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो शायद हम दुनिया के दो सबसे बेहतरीन फुटबॉलरों को एक साथ खेलते हुए देख पाते.
रोनाल्डो का शानदार करियर
रोनाल्डो ने बाद में स्पेन का रुख किया, लेकिन उन्होंने बार्सिलोना की बजाय उसके प्रतिद्वंद्वी क्लब रियल मैड्रिड को जॉइन किया. 2009 से 2018 तक उन्होंने इस क्लब के लिए खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए. इससे पहले 2003 से 2009 तक वह मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा रहे. रियल मैड्रिड के साथ उन्होंने दो बार ला लीगा और चार बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता.
वह क्लब के ऑल-टाइम टॉप स्कोरर भी बने, 438 मैचों में 451 गोल दागे. 2018 में उन्होंने युवेंटस का रुख किया और फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड में लौटे, लेकिन विवादों के चलते क्लब छोड़ दिया. वर्तमान में रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नस्र का हिस्सा हैं, जबकि मेसी मेजर लीग सॉकर क्लब इंटर मियामी के लिए खेलते हैं.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें, कमिंस के साथ ये स्टार गेंदबाज भी बाहर!