---Advertisement---

 
फुटबॉल

भारत में खेल सकते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो! एएफसी चैंपियंस लीग टू में FC Goa से हो सकती है भिड़ंत

Football News: AFC चैंपियंस लीग टू में एफसी गोवा और अल-नस्र एक ही ग्रुप में हैं, जिससे क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भारत आकर खेलने की संभावना बनी है. पढ़ें पूरी खबर..

cristiano ronaldo
cristiano ronaldo

Football News: पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भारत में लाइव एक्शन में देखने का सपना अब साकार हो सकता है. 2025-26 एएफसी चैंपियंस लीग टू के ग्रुप स्टेज ड्रॉ में रोनाल्डो की टीम अल-नस्र को भारत की एफसी गोवा के साथ ग्रुप डी में रखा गया है. यह पहली बार हो सकता है जब फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक भारतीय जमीन पर किसी आधिकारिक मुकाबले में उतरेंगे.

हालांकि वो खेलेंगे या नहीं, अभी ये पक्का नहीं है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि रोनाल्डो के कॉन्ट्रैक्ट में एक विशेष शर्त है, जिसमें उन्हें विदेशी मैचों में खेलने से छूट दी गई है. ऐसे में भारत में उनकी मौजूदगी उनके फिट रहने और क्लब की रणनीति पर निर्भर करेगी.

---Advertisement---

हर ग्रुप की टॉप दो टीमें राउंड ऑफ 16 में पहुंचेगी

एफसी गोवा और अल-नस्र के अलावा ग्रुप D में इराक की अल-जावरा’आ और ताजिकिस्तान की एफसी इस्तिकलोल भी शामिल हैं. एएफसी चैंपियंस लीग टू में कुल 32 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें ईस्ट और वेस्ट जोन में 16-16 टीमों में बांटा गया है. हर जोन में 4-4 टीमों के आठ ग्रुप होंगे, और हर ग्रुप की टॉप दो टीमें राउंड ऑफ 16 में पहुंचेंगी. ग्रुप स्टेज के मुकाबले 16 सितंबर से 24 दिसंबर 2025 के बीच खेले जाएंगे. इसके बाद नॉकआउट चरण की शुरुआत 10 फरवरी 2026 से होगी, क्वार्टर फाइनल (3-12 मार्च), सेमीफाइनल (7-15 अप्रैल) और आखिरी में 16 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

---Advertisement---

फुटबॉल इतिहास में बनेगा ऐतिहासिक दिन?

अगर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भारत आकर एफसी गोवा के खिलाफ मैदान में उतरते हैं, तो यह देश के फुटबॉल इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन बन जाएगा. भारतीय फैंस के लिए यह मौका एक सपने के सच होने जैसा होगा. हालांकि, फिलहाल सबकी नजरें क्लब और खिलाड़ी के फैसले पर टिकी हैं.

ये भी पढ़ें:- AFC Champions League Two: एफसी गोवा और मोहन बागान को मिला ग्रुप स्टेज का टिकट, अब नजरें ड्रॉ पर

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.