---Advertisement---

 
फुटबॉल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने Al Nassr के साथ बढ़ाया 2 साल का करार, जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड

पुर्तगाल के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर से खबरों में छाए हैं. उन्होंने अल-नासर क्लब के साथ अपना करार अगले 2 साल के लिए और बढ़ा दिया है. उनके इस कदम से सऊदी में फुटबॉल में नई राह मिलेगी.

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

दुनिया में जब भी फुटबॉल की बात की जाएगी तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम की बात जरूर की जाएगी. दुनिया के कई देशों में लोग फुटबॉल को रोनाल्डो के नाम से जानते हैं. आए दिन वो कभी अपने खेल तो कभी अपने लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए दिख ही जाते हैं. दुनियाभर में उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. पुर्तगाल का ये खिलाड़ी अब एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. इसकी वजह सऊदी प्रो लीग क्लब अल-नासर के साथ किया गया उनका नया करार है. साल 2022 में वो पहली बार इस क्लब के साथ जुड़े थे और अब नए करार के तहत वो साल 2027 तक क्लब का हिस्सा रहेंगे.

अल-नासर के साथ रोनाल्डो का प्रदर्शन

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल-नासर के लिए खेलते हुए अल-एत्तिफाक के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में अल-नासर ने 1-0 से जीत दर्ज की थी. टीम के लिए उन्होंने अपना पहला गोल अल-फतेह के खिलाफ किया था. इसके बाद उन्होंने अगले ही मैच में हैट्रिक पूरी करते हुए अल-वेहाद के खिलाफ टीम को 4-0 से जीत दिलाई थी. सऊदी प्रो लीग के साल 2023-24 के सीजन में रोनाल्डो ने एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. उन्होंने टीम के लिए कुल 35 गोल किए थे. अब तक अल-नासर के लिए वो 74 गोल कर चुके हैं. उनकी फिटनेस और खेलने के तरीके ने अल-नासर का माहौल बदल कर रख दिया और टीम अब मजबूत नजर आ रही है.

रोनाल्डो का पांचवा क्लब है अल-नासर

अल-नासर से पहले रोनाल्डो 4 क्लब टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2002 में वो स्पोर्टिंग का हिस्सा थे. इसके बाद साल 2003 से लेकर 2009 तक वो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेले. इसके बाद उन्होंने साल 2021 में मैनचेस्टर के लिए वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया. साल 2009 से लेकर साल 2018 तक वो रियल मैड्रिड का हिस्सा रहे. इसके बाद साल 2018 से लेकर 2021 तक वो युवेंटस का हिस्सा भी रहे. अपने इस शानदार करियर के दौरान उन्होंने 700 से भी ज्यादा गोल किए हैं. इसी के साथ उनके नाम 5 यूईएफए चैंपियंस लीग, 3 इंग्लिश प्रीमियर लीग, 2 ला लीगा, 2 सीरी ए और 1 अरब क्लब चैंपियंस कप का खिताब है.

---Advertisement---

फुटबॉल में बदला सऊदी अरब का भविष्य

रोनाल्डो की इस डील को सऊदी अरब में फुटबॉल के भविष्य के बदलते दौर के तौर पर भी देखा जा रहा है. उनकी एक डील कई भविष्य में कई युवा खिलाड़ियों को जन्म देंगे. ये देखना दिलचस्प होगा की उनके इस अनुबंध से टीम में किस तरह के बदलाव होंगे और आगामी टूर्नामेंट में क्लब किस तरह से प्रदर्शन कर पाएगा.

ये भी पढ़िए- ‘देश के 40% जिले में…’, भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष का बड़ा दावा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.