---Advertisement---

 
फुटबॉल

फुटबॉल मैच खेलने भारत आएंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो! जानें कहां देख पाएंगे इसका लाइव प्रसारण

मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सामने से मैच खेलते देखने का सपना कई भारतीयों का है. ऐसे में ये सपना जल्द ही हकीकत भी साबित हो सकता है. वो एफसी गोवा के साथ एक मैच के लिए भारत के दौरे पर आ सकते हैं. जानें कहां होगा इसका लाइव प्रसारण?

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo

पुर्तगाल के मशहूर दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को खेलते हुए लाइव देखना हर एक फुटबॉल प्रेमी की चाहत होती है. भारत में मौजूद उनके फैंस के लिए एक ऐसी ही बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. वो जल्द ही भारत में एक मैच खेलने के लिए आ सकते हैं. दरअसल भारत के फुटबॉल क्लब एफसी गोवा ने एएफसी चैंपियंस लीग टू के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसी के साथ एफसी गोवा और रोनाल्डो की टीम अल-नस्र को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला भी खेला जाएगा और रोनाल्डो इसके लिए भारत आ सकते हैं.

क्या सच में भारत आएंगे रोनाल्डो?

सामने आ रही जानकारी के अनुसार रोनाल्डो एफसी गोवा के खिलाफ मैच खेलने के लिए भारत आए इस बात की संभावना बहुत ही कम है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोनाल्डो का अल-नस्र के साथ कॉन्ट्रैक्ट है जिसके एक क्लॉज के मुताबिक वो विदेश में होने वाले मैचों के लिए जाएंगे या नहीं, इस बात का फैसला वो खुद कर सकते हैं. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि वो भारत आएंगे या नहीं.

भारतीय फैंस कहां देख पाएंगे लाइव प्रसारण?

रोनाल्डो भारत आएं या न आएं, भारतीय फैंस के लिए एक खुशखबरी ये है कि वो उनका ये लाइव मैच अब बिना किसी परेशानी के देख सकते हैं. एएफसी चैंपियंस लीग टू में एफसी गोवा और अल-नस्र के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण फैन कोड एप पर किया जाएगा. इन दोनों के अलावा इस ग्रुप में दो टीमें इराक की अल-जावरा’आ और ताजिकिस्तान की एफसी इस्तिकलाल को भी रखा गया है.

---Advertisement---

भारत की 2 टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा

एफसी गोवा के साथ-साथ भारत का क्लब मोहन बागान सुपर जायंट को भी इस टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है. मोहन बागान सुपरजायंट को ग्रुप सी में रखा गया है. टीम ने साल 2024-25 ने आईएसएल शील्ड जीतकर टूर्नामेंट अपना नाम पक्का कर लिया था। इसके अलावा इस ग्रुप में ईरान की सेपाहान एससी, तुर्कमेनिस्तान की अहल एफसी और जॉर्डन की अल हुसैन एससी भी है.

ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025: बाबर आजम क्यों हुए ड्रॉप? जान लीजिए 3 बड़ी वजहें

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.