---Advertisement---

 
फुटबॉल

8 साल का रिलेशनशिप, 5 बच्चों के बाद हुई सगाई, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 41 करोड़ की अंगूठी पहनाकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

Cristiano Ronaldo Engagement: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी गर्लफ्रेंड को डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया है. सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत रिंग की कीमत के बारे में तेजी से चर्चा हो रही है.

Cristiano Ronaldo Engagement
Cristiano Ronaldo Engagement

Cristiano Ronaldo Engagement: पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जीवन में नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है. 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने आखिरकार अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिगेज से सगाई कर ली है. इस बात की जानकारी जॉर्जिना ने 11 अगस्त को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी को दी. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें रोनाल्डो और जॉर्जिना दोनों का हाथ दिख रहा है. इस तस्वीर में जॉर्जिना के हाथ में मौजूद डायमंड रिंग ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. सामने आ रही खबरों के मुताबिक अंगूठी की कीमत 41 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

कीमती अंगूठी देकर किया प्रपोज

जॉर्जिना रॉड्रिगेज के हाथ में अंगूठी की तस्वीर सामने आते ही लोगों ने इसकी कीमत का आकलन करना भी शुरू कर दिया है. किसी को भी इस अंगूठी की असल कीमत पता नहीं हैं लेकिन सामने आ रही जानकारी के मुताबिक अंगूठी की कीमत 20 से 41 करोड़ तक आंकी जा रही है. अंडाकार अंगूठी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है और इसमें सामने की तरफ 2 हीरे दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि अंगूठी लगभग 25 से 30 कैरेट हीरे की है.

5 बच्चों ने माता पिता है जॉर्जिना और रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात साल 2016 में हुई थी. उस समय जॉर्जिना एक स्टोर में काम किया करती थीं. रोनाल्डो 40 साल के हो चुके हैं तो वहीं जॉर्जिना की उम्र 31 साल है. दोनों 5 बच्चों के माता-पिता हैं. जॉर्जिना रोड्रिग्ज एक फेमस मॉडल हैं और कई बड़े ब्रांड के लिए काम कर चुके हैं. इसी के साथ वो टेलीविजन शोज में भी काम करती रही हैं.

---Advertisement---

रोनाल्डो फिल्हाल सऊदी अरब में अपने परिवार के साथ रहते हैं और अल नासर फुटबॉल क्लब के लिए खेलते हैं. हाल ही में क्लब के साथ उनका करार आगे भी बढ़ाया गया है. इससे पहले वो दुनिया के कई फेमस क्लब के लिए खेल चुके हैं. 

ये भी पढ़िए-Women’s ODI WC 2025: ‘इस बार खत्म होगा खिताब का सूखा’, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भरी हुंकार

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.