Dream Sports Championship Football 2025: ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन (DSF) द्वारा आयोजित ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप फुटबॉल 2025 के नेशनल फाइनल्स की बहुप्रतीक्षित शुरुआत 8 अप्रैल से गोवा में होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट में एक खास आकर्षण इंग्लैंड की प्रसिद्ध फुटबॉल टीम नॉर्विच सिटी एफसी की यूथ टीम होगी, जो इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेगी. इस चैंपियनशिप में 8 लड़कों और 8 लड़कियों की टीमें खिताब के लिए जोरदार टक्कर देंगी.
पहली बार लड़कियों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, जिसमें अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा नामित विभिन्न राज्यों की टीमें शामिल होंगी. इनमें असम, झारखंड, केरल, राजस्थान, गोवा, ओडिशा, कर्नाटक और दिल्ली की टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. ग्रुप स्टेज के मैच SAG बेनाउलिम फुटबॉल ग्राउंड और उतोर्डा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे, जबकि ग्रैंड फिनाले 15 अप्रैल को राय फुटबॉल ग्राउंड में होगा, जहां भारतीय फुटबॉल के दिग्गज भाइचुंग भूटिया और सुब्रत पॉल भी मौजूद रहेंगे.
ग्रासरूट फुटबॉल को बढ़ावा देने का बड़ा मंच
ड्रीम स्पोर्ट्स के सीओओ और सह-संस्थापक भावित शेठ ने टूर्नामेंट को भारतीय फुटबॉल के विकास में एक बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा, ‘यह टूर्नामेंट भारत में ग्रासरूट फुटबॉल को विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. घरेलू टीमों को अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा का अवसर देना युवा खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर अनुभव प्राप्त करने का मौका देगा. इस साल लड़कियों की श्रेणी को शामिल कर हम फुटबॉल को एक समावेशी खेल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. हमें AIFF का समर्थन प्राप्त होने पर गर्व है, जिससे हमारी ‘Make Sports Better’ की दृष्टि को मजबूती मिल रही है.’
टूर्नामेंट के दौरान स्पेशल वर्कशॉप का आयोजन
ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन (DSF) ड्रीम अगेन पहल के तहत सभी प्रतिभागी टीमों के सपोर्ट स्टाफ के लिए नॉर्विच सिटी एफसी के कोचों द्वारा विशेष वर्कशॉप भी आयोजित करेगा. इन वर्कशॉप में कोचिंग लीडरशिप, फिटनेस और मेडिकल अवेयरनेस, तथा फुटबॉल स्टाफ डेवलपमेंट जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे.
नेशनल फाइनल्स में जगह बनाने वाली भारतीय टीमें
- पंजाब एफसी (दिल्ली)
- रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स (मुंबई)
- चेन्नईयन एफसी (बेंगलुरु)
- मोहन बागान सुपर जायंट (कोलकाता)
- फुटबॉल 4 चेंज (गुवाहाटी)
- SESA एफए (गोवा)
- देम्पो स्पोर्ट्स क्लब (गोवा)
क्षेत्रीय राउंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 7 भारतीय युवा टीमों ने नेशनल फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है. इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज फॉर्मेट अपनाया जाएगा, जहां प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी. यह प्रतियोगिता अंडर-17 लड़कों और लड़कियों दोनों श्रेणियों में आयोजित की जाएगी.
नॉर्विच सिटी एफसी की भागीदारी से बढ़ेगा रोमांच
इंग्लैंड की प्रतिष्ठित फुटबॉल टीम नॉर्विच सिटी एफसी की यूथ टीम के शामिल होने से इस टूर्नामेंट को एक अंतरराष्ट्रीय आयाम मिलेगा. यह क्लब अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए जाना जाता है, जिसमें बेन गॉडफ्रे (एवर्टन एफसी, इप्सविच टाउन) और जेम्स मैडिसन (लीसेस्टर सिटी, टॉटेनहम हॉटस्पर) जैसे शीर्ष स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें:- Lionel Messi: भारत में जलवा दिखाएंगे मेसी, इस दिन होगा खास मैच