Durand Cup 2025: डायमंड हार्बर FC ने रचा इतिहास, ईस्ट बंगाल को हराकर फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री
Durand Cup 2025: डायमंड हार्बर FC ने डूरंड कप 2025 के सेमीफाइनल में ईस्ट बंगाल को 2-1 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC से होगा. पढ़ें पूरी खबर..

Durand Cup 2025: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में डायमंड हार्बर एफसी (DHFC) ने इतिहास रच दिया. डूरंड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में इस नई टीम ने दिग्गज ईस्ट बंगाल को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली. डायमंड हार्बर के धमाकेदार जीत के हीरो रहे स्पेनिश डिफेंडर मिकेल इडियाकेज और केरल के फॉरवर्ड जोबी जस्टिन, जिन्होंने दूसरे हाफ में शानदार गोल दागे.
हालांकि ईस्ट बंगाल के अनवर अली ने बीच में बराबरी जरूर दिलाई थी, लेकिन आखिरी गोल डायमंड हार्बर के नाम रहा. अब डायमंड हार्बर का मुकाबला शनिवार को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC से फाइनल में होगा.
पहले हाफ में दोनों टीमों के पास मौके रहे
डायमंड हार्बर एफसी के कोच किबू विकुना ने शुरुआत से ही अटैकिंग रणनीति अपनाई और पहले हाफ में उनकी टीम ज्यादा प्रभावशाली दिखी. जोबी जस्टिन और सैमुअल ने कई बार गोल करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. ईस्ट बंगाल के दिमित्रियोस डियामंताकोस ने भी कुछ मौके गंवाए.
इडियाकेज का जादू और अनवर की तोप
दूसरे हाफ में जब खेल थोड़ा धीमा हो रहा था, तभी मिकेल इडियाकेज ने एक शानदार बैक-वॉली से गोल कर डायमंड हार्बर को बढ़त दिला दी. लेकिन ये लीड ज्यादा देर नहीं टिक सकी क्योंकि ईस्ट बंगाल के अनवर अली ने लगभग 40 गज की दूरी से एक गोल कीपर को चकमा देने वाला गोल दाग दिया.
जोबी ने दिलाया फाइनल का टिकट
खेल के आखिरी मिनट में, एक कॉर्नर किक पर बॉक्स में मची अफरातफरी के बीच जोबी जस्टिन ने करीब से गोल दागकर टीम को एक बार फिर बढ़त दिलाई. इसके बाद ईस्ट बंगाल ने भरपूर कोशिश की, कई कॉर्नर भी मिले, लेकिन गोल नहीं कर पाए. पहली बार डूरंड कप खेल रही डायमंड हार्बर FC ने फाइनल में पहुंचकर सभी को चौंका दिया है. अब उनका मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC से होगा.