Durand Cup 2025: ईस्ट बंगाल ने मोहन बागान को 2-1 से रौंदकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री, डियामांटाकोस ने दागे दो गोल
Durand Cup 2025: ग्रीस के स्ट्राइकर डिमित्रिओस डियामांटाकोस के दो गोल के दम पर ईस्ट बंगाल ने मोहन बागान को रौंदकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. पढ़ें पूरी खबर.

Durand Cup 2025: डूरंड कप 2025 में रविवार (17 अगस्त) को हाई-वोल्टेज क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईस्ट बंगाल ने मोहन बागान सुपर जायंट को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली. कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ईस्ट बंगाल के जीत के नायक ग्रीस के स्ट्राइकर डिमित्रिओस डियामांटाकोस, जिन्होंने शानदार तरीके से दो गोल दागे.
डियामांटाकोस ने दागे दो गोल
मैच की शुरुआत में ईस्ट बंगाल को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उनके प्रमुख स्ट्राइकर हमीद आहदाद चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. हालांकि उनकी जगह उतरे डियामांटाकोस ने इस कमी को पूरी तरह से भर दिया. पहला गोल बिपिन सिंह को बॉक्स में गिराए जाने के बाद पेनल्टी के रूप में आया, जिसे डियामांटाकोस ने सफलता से गोल में बदल दिया.
दूसरे हाफ में ईस्ट बंगाल ने एक बेहतरीन मूव के जरिए दूसरा गोल किया. ललचुंगनुंगा, एडमंड, मिगेल और नाओरेम महेश की साझेदारी से बने इस मौके को डियामांटाकोस ने शानदार फिनिशिंग के साथ गोल में तब्दील कर दिया.
ईस्ट बंगाल ने आखिरी तक बनाए रखा बढ़त
मोहन बागान ने कई हमले किए और आखिर में अनिरुद्ध थापा ने 70वें मिनट के आसपास बॉक्स के बाहर से शानदार कर्लिंग शॉट लगाकर टीम को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की. हालांकि, इसके बाद ईस्ट बंगाल के डिफेंस ने शानदार मजबूती दिखाई. केविन सिबिल्ले ने एक मौके पर गोललाइन से बचाव कर बागान की बराबरी की उम्मीदों को तोड़ दिया.
आखिरी मिनटों में दोनों टीमों ने कई बदलाव किए, लेकिन ईस्ट बंगाल ने अपनी बढ़त को बनाए रखा और मुकाबला 2-1 से जीत लिया. इस जीत के साथ 16 बार की डूरंड चैंपियन ईस्ट बंगाल ने एक बार फिर एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.