Durand Cup 2025: शिलांग लाजोंग ने इंडियन नेवी को हराया, लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में बनाई जगह
Durand Cup 2025: शिलांग लाजोंग एफसी ने इंडियन नेवी को 2-1 से हराकर डूरंड कप 2025 के सेमीफाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बना ली. पढ़ें पूरी खबर..

Durand Cup 2025: डूरंड कप 2025 में शिलांग लाजोंग एफसी ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंडियन नेवी एफटी को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह टीम की लगातार दूसरी सेमीफाइनल एंट्री है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में घरेलू दर्शकों के सामने दमदार प्रदर्शन ने शिलांग लाजोंग को जीत दिलाई. पहले हाफ में मुकाबला काफी संतुलित रहा, लेकिन 35वें मिनट में इंडियन नेवी ने बढ़त बना ली.
गोलकीपर भास्कर रॉय के लॉन्ग बॉल को रोशन पन्ना ने खूबसूरती से कंट्रोल किया और विजय मरांडी को पास दिया. मरांडी ने शानदार ड्रिब्लिंग के बाद गोलकीपर और तीन डिफेंडरों को छकाते हुए लेफ्ट फुट से गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.
दूसरे हाफ में शिलांग ने अटैकिंग मोड में खेला
शिलांग लाजोंग की तरफ से बराबरी की लगातार कोशिशें जारी रहीं, लेकिन पहले हाफ तक स्कोर बराबर नहीं हो पाया. दूसरे हाफ में शिलांग ने अटैकिंग मोड में खेलना शुरू किया. 69वें मिनट में डमैतफांग लिंगदोह का लेफ्ट फ्लैंक से आया क्रॉस सीधे पोस्ट से टकराकर गोल में तब्दील हो गया. यह गोल पूरी तरह से किस्मत का खेल था, लेकिन टीम को बराबरी दिलाने में अहम साबित हुआ.
इसके बाद 79वें मिनट में एवरब्राइटसन साना ने पेनल्टी के जरिए टीम को बढ़त दिलाई. साना को बॉक्स के पास नोविन गुरूंग ने टैकल किया और रेफरी ने पेनल्टी दी. 20 वर्षीय स्ट्राइकर ने गोलकीपर को छकाते हुए गेंद को गोल में डाल दिया.
इंडियन नेवी की कोशिश हुई फेल
मैच के आखिरी मिनटों में इंडियन नेवी ने बराबरी की कोशिशें तेज कीं, लेकिन शिलांग की डिफेंस लाइन ने शानदार संयम दिखाते हुए जीत को बरकरार रखा. इस जीत के साथ शिलांग लाजोंग एफसी ने दुरंड कप सेमीफाइनल में तीसरी बार और लगातार दूसरी बार जगह बनाई.