---Advertisement---

 
फुटबॉल

FIFA World Cup 2026: मोहम्मद सलाह का डबल धमाका, धमाकेदार जीत के साथ टीम ने कटाया वर्ल्ड कप का टिकट

FIFA World Cup 2026: मिस्र फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मिस्र ने जिबूती के खिलाफ 3-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच में स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सलाह ने शानदार खेल दिखाया और दो गोल दागे.

Egypt qualify for 2026 FIFA World Cup
Egypt qualify for 2026 FIFA World Cup

FIFA World Cup 2026: स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सलाह के दमदार प्रदर्शन की मदद से मिस्र ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लिवरपुल के सुपरस्टार सलाह ने बुधवार को जिबूती के खिलाफ दो शानदार गोल करके मिस्र को 3-0 से धमाकेदार जीत दिलाई और इस जीत के साथ टीम ने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया. इससे यह पक्का हो गया कि मिस्र की टीम एक राउंड शेष रहते अफ्रीकी क्वालीफाइंग के अपने ग्रुप में टॉप पर रहेगी.

FIFA वर्ल्ड कप 2026 के लिए मिस्र ने किया क्वालीफाई

फीफा वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन कनाडा, मैक्सिको और युनाइटेड स्टेट की संयुक्त मेजबानी में होने वाला है, जिसके लिए अब मिस्र की टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है. मिस्र ने जिबूती के खिलाफ 3-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की. इसमें स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सलाह ने शानदार खेल दिखाया और दो गोल दागे. सलाह के अलावा, इब्राहिम अदेल ने भी एक शानदार गोल किया. मिस्र के आगे जिबूती की टीम ने घुटने टेक दिए और एक भी गोल नही कर सकी.

---Advertisement---

अफ्रीका से क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम

मिस्र इस फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी अफ्रीकी टीम है. इससे पहले मोरक्को और ट्यूनीशिया ने वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली थी. अफ्रीका से कुल 9 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. मिस्र ने इससे पहले साल 2018 में वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन तब उसे अपने तीनों ग्रुप मैच में मेजबान रूस, उरुग्वे और सऊदी अरब से हार का सामना करना पड़ा था.

---Advertisement---

बता दें कि, बुर्किना फासो सिएरा लियोन पर 1-0 की जीत के बाद ग्रुप ए में मिस्र के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि इथियोपिया ने गिनी बिसाऊ को 1-0 से हराया. इस बीच केप वर्डे ने 3-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लीबिया के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेला, जिससे वह पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गया.

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए 19 टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी तक कुल 19 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. इनमें ऑस्ट्रेलिया, इरान, जापान, जोर्डन, साउथ कोरिया, उज्बेकिस्तान, मिस्र, मोरक्को, टूनिशिया, कनाडा, मैक्सिको, यूनाटेड स्टेट, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोलंबिया, इक्वाडोर, परागुवे, उरुगुवे और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 2027 का वर्ल्ड कप खेल पाएंगे रोहित और विराट? शुभमन गिल ने दिया ये बड़ा अपडेट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.