Manchester City चैंपियंस लीग से बाहर होने के बाद अब बड़ा बदलाव कर रही है. इस बीच इस टीम ने बहुत बड़ी डील करके आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट के फॉरवर्ड प्लेयर उमर मार्मौश को साइन कर लिया है. जिसके टीम में बड़े बदलाव के सकेंत अभी से ही मिलने लगे हैं. इस हफ्ते सिटी ने अपना खर्चा लगभग 150 मिलियन डॉलर तक कर दिया है, हालांकि इससे टीम के स्टार स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड को एक साथी मिल गया है.
जनवरी 23, 2025 को इंट्राचैट फ्रैंकफर्ट से मिस्र के फॉरवर्ड उमर मार्मौश को मैनचेस्टर सिटी ने लगभग 70 मिलियन यूरो (73 मिलियन डॉलर) में अपने साथ जोड़ लिया है. ये डील 4 साल 6 महीने से लिए हुई है. इससे पहले लेंस से युवा डिफेंडर अब्दुकोदिर खुसानोव और पाल्मेरास से विटोर रीस को भी लगभग 77 मिलियन डॉलर में खर्च करके टीम के साथ जोड़ा गया था.
Man City add to their attacking ranks with exciting Egyptian forward Omar Marmoush 🤝 pic.twitter.com/elXjJmZcg1
— Premier League (@premierleague) January 23, 2025
अच्छी शुरूआत की उम्मीद कर रही है Manchester City
इन बदलावो के बाद अब मैनचेस्टर सिटी को उम्मीद है कि टीम का नया सीज़न अच्छा जाएगा, बुधवार को चैंपियंस लीग में पेरिस सेंट-जर्मेन से 4-2 से हारने के बाद टीम में सबकुछ उथल-पुथल हो गया था. पहले रांउड में एक मैच बचा होने के बाद भी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पंहुच गई थी.
जर्मन लीग के इस सीजन में शीर्ष स्कोरर की सूची में मार्मौश बायर्न म्यूनिख के हैरी केन के बाद दूसरे स्थान पर नजर आ रहे हैं., जिन्होंने फ्रैंकफर्ट के लिए 17 मैचों में 15 गोल किए हैं. मैनचेस्टर सिटी के साथ बातचीत के दौरान बोरूसिया डॉर्टमुंड पर 2-0 की जीत के लिए वह टीम में सेलेक्शन के लिए नहीं थे, और फ्रैंकफर्ट के फैंस के सामने मैच के बाद विदाई के लिए मैदान पर गए थे.
"I'm fast, good on the ball and dangerous" ⚡️
— Manchester City (@ManCity) January 23, 2025
Welcome to City, @OmarMarmoush 🩵 pic.twitter.com/Qc2gTVtTUi
सिटी में आने से खुश हैं उमर मार्मौश
सिटी की टीम जाने से मार्मौश के लिए स्टारडम मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. उमर ने 2023 में वोल्फ्सबर्ग से फ्रैंकफर्ट से फ्री ट्रांसफर पर हस्ताक्षर किए थे, जहां उन्होंने पिछले सीजन में सिर्फ 5 गोल ही किए थे. डील के बाद मीडिया से बात करते हुए उमर मार्मौश ने कहा कि
“ मैनचेस्टर सिटी पिछले 10 वर्षों में दुनिया के सबसे बड़े क्लबों में से एक है, इसलिए यह कोई सवाल ही नहीं था. मैनचेस्टर सिटी का प्रतिनिधित्व करना मेरे और मेरे परिवार के लिए खुशी और सम्मान की बात है. इससे उन्हें खुशी मिलती है; इससे मुझे भी खुशी होती है कि मेरे सपने सच हो रहे हैं. पिछले दो सीज़न शानदार रहे हैं, लेकिन मेरे लिए यह सिर्फ़ शुरुआत है.”
ये भी पढ़ें: लग्जरी लाइफ छोड़कर संन्यासी बन गए ये 5 खिलाड़ी, अपनाया अध्यात्म का मार्ग
ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2030: फीफा वर्ल्ड कप लेगा 30 लाख कुत्तों की जान!, चौंकाने वाले फैसले से दुनिया हैरान