---Advertisement---

 
फुटबॉल

Eredivisie 2025: फाइनल में मिली हार से टूट गया इस टीम का कोच, इस्तीफा देने के साथ किया बड़ा खुलासा

एरेडिविजी 2025 में खिताब गंवाने के बाद अजाक्स के कोच फ्रांसेस्को फारिओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने क्लब प्रबंधन के साथ मतभेद को इस्तीफे की वजह बताया.

Eredivisie 2025

डच फुटबॉल क्लब अजाक्स एम्स्टर्डम के मुख्य कोच फ्रांसेस्को फारिओली ने 2024-25 एरेडिविजी सीजन के नाटकीय अंत के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. क्लब ने एक समय नौ अंकों की मजबूत बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन अंत में खिताब गंवाकर रिकॉर्ड 37वीं लीग ट्रॉफी से चूक गया.

पीएसवी आइंडहोवन ने अंतिम दिन स्पार्टा रॉटरडैम पर 3-1 से जीत दर्ज कर अजाक्स को एक अंक से पछाड़ते हुए लगातार दूसरी बार लीग खिताब अपने नाम किया. वहीं अजाक्स ने अंतिम मुकाबले में एफसी ट्वेंटी को 2-0 से हराया, लेकिन वह खिताब हासिल नहीं कर सका.

---Advertisement---

1998 के बाद पहले गैर-डच कोच भी रहे

फारिओली को पिछले समर फ्रेंच क्लब OGC नीस से तीन साल के अनुबंध पर अजाक्स लाया गया था. वह क्लब के पहले इटालियन मैनेजर बने और 1998 के बाद पहले गैर-डच कोच भी रहे. उन्हें 2023-24 में अजाक्स के पांचवें स्थान के खराब प्रदर्शन के बाद टीम को पुनर्जीवित करने की जिम्मेदारी दी गई थी.

---Advertisement---

पीएसवी ने अंतिम समय में मारी बाजी

सीजन के दौरान अजाक्स अप्रैल 19 तक शीर्ष पर मजबूती से काबिज था और खिताब लगभग निश्चित माना जा रहा था. लेकिन अंतिम कुछ हफ्तों में खराब प्रदर्शन और लगातार गिरते नतीजों के कारण टीम खिसकती चली गई और पीएसवी ने अंतिम समय में बाजी मार ली.

बयान जारी कर की घोषणा

मैच के बाद जारी एक बयान में फारिओली ने क्लब छोड़ने की घोषणा की और इसके पीछे क्लब प्रबंधन के साथ विचारों में अंतर को मुख्य कारण बताया. उन्होंने कहा, “क्लब प्रबंधन और मेरी मंज़िल एक ही है, लेकिन उसे पाने के रास्ते और समयसीमा को लेकर हमारे विचार अलग हैं. इसी वजह से मुझे लगता है कि यह अलग होने का सबसे सही समय है.”

तकनीकी निदेशक ने बताया निराशाजनक

इमोशनल दिखे फारिओली ने अजाक्स को कोचिंग देना अपने करियर का एक गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि उन्होंने संक्रमणकालीन वर्ष में क्लब की खेल संस्कृति को मजबूत करने का प्रयास किया. अजाक्स के तकनीकी निदेशक एलेक्स क्रोज ने फारिओली के जाने को “बेहद निराशाजनक” बताया, खासतौर पर तब जब टीम चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.

उन्होंने कहा, “फ्रांसेस्को ने क्लब में हाई परफॉर्मेंस कल्चर को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं. आने वाला ट्रांसफर विंडो पहले ही चुनौतीपूर्ण था, अब कोच के जाने के बाद और मुश्किल हो गया है. हमें 26 जून से शुरू हो रहे प्री-सीजन से पहले एक मजबूत कोचिंग स्टाफ तैयार करना होगा.”

ये भी पढ़ें:- 2034 FIFA वर्ल्ड कप की मेज़बानी में सऊदी अरब चौंकाएगा, 48 नहीं 64 टीमें खिलाएगा!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.