Billy Vigar Dies: 21 साल के युवा स्टार खिलाड़ी की ब्रेन इंजरी से हुई मौत, खेल जगत में शोक की लहर
Billy Vigar Dies: आर्सेनल के पूर्व फुटबॉलर बिली विगर का 21 साल की उम्र में निधन हो गया है. चिचेस्टर सिटी के लिए खेलते हुए उनको मैच में ब्रेन इंजरी हुई थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती किया गया. इस खबर के सामने आने के बाद पूरे खेल जगत में शोक की लहर है. पढ़िए पूरी खबर

Billy Vigar Dies: आर्सेनल के पूर्व स्ट्राइकर फुटबॉल खिलाड़ी बिली विगर का 21 साल की उम्र में निधन हो गया है. चिचेस्टर सिटी के लिए खेलते हुए उनको ब्रेन इंजरी हुई थी, जिसके बाद से उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने उनके कोमा में होने की पुष्टि की और इसके बाद अब उनके निधन की खबर सामने आई है. इस खबर के सामने आते ही पूरे खेल जगत में शोक की लहर है.
It is with great sadness that Chichester City Football Club has to confirm the passing of Billy Vigar. Below is a statement from his family.
We request that his family's privacy is respected at this most difficult time. 🤍🖤 pic.twitter.com/Pl49bHcnBg---Advertisement---— Chichester City FC (@ChiCityFC) September 25, 2025
साल 2003 में जन्मे बिली विगर की फुटबॉल में रुचि थी और इसी के चलते उन्होंने अपना करियर फुटबॉल में ही तलाशा. इस बात का अंदाजा किसी को भी नहीं था कि जिस खेल को वो इतना प्यार करते हैं, उसी में उनकी जान चली जाएगी. 14 साल की उम्र में ही उन्होंने आर्सेनल यूथ एकेडमी ज्वाइन कर ली थी और साल 2022 में उन्होंने अपना पहला प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.
विगर के परिवार ने इसे लेकर क्या कहा?
बिली विगर की मौत की खबर सामने आने के बाद परिवार की तरफ से एक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया, “शनिवार को विगर को गंभीर ब्रेन इंजरी हुई थी और वो कोमा में चले गए थे. इसके बाद मंगलवार को उनका ऑपरेशन हुआ लेकिन वो चोट से उभर नहीं पाए. इसके बाद गुरुवार को उनका निधन हो गया.”
क्लब के मैच हुए स्थगित
इस दुखद घटना के सामने आने के बाद 27 सितंबर को होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया है. इस्थमियन लीग प्रीमियर डिवीजन की तरफ से घोषणा की गई कि कि इस हफ्ते होने वाले सभी मुकाबलों से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा और सभी खिलाड़ी मैच में काले आर्मबैंड पहनकर खेलने उतरेंगे.
आर्सेनल ने जाहिर किया दुख
आर्सेनल ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इस खबर का जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा, “आर्सेनल में मौजूद हर खिलाड़ी इस खबर के सामने आने के बाद शॉक है. हमारी सद्भावना और प्यार उनके परिवार के साथ है. रेस्ट इन पीस बिली.”