फीफा वर्ल्ड कप 2026 (FIFA World Cup 2026) पहले ही कई कारणों से चर्चा में रहा है. पहली बार टूर्नामेंट में 48 टीमें हिस्सा लेंगी और इसे तीन देशों – अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में 104 मैच खेले जाएंगे, जो 11 जून से 19 जुलाई 2026 के बीच 16 शहरों में होंगे. लेकिन अब, टूर्नामेंट शुरू होने से एक साल पहले, फीफा ने तीन देशों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसमें एक भारत का परोसी देश का नाम भी शामिल है.
1. पाकिस्तान (संविधान में बदलाव न करने की सजा)
पाकिस्तान उन तीन देशों में शामिल है, जिन्हें फीफा ने बैन कर दिया है. इस प्रतिबंध का कारण पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (PFF) द्वारा नया संविधान लागू न करना है, जो फीफा और एशियाई फुटबॉल महासंघ (AFC) के नियमों के अनुसार जरूरी था. 6 फरवरी को फीफा ने PFF को निलंबित कर दिया था, क्योंकि पाकिस्तान की संसद ने संविधान में आवश्यक बदलाव नहीं किए थे. 2019 से पाकिस्तान फुटबॉल, फीफा द्वारा नियुक्त एक समिति के अधीन रहा है.
हालांकि, 27 फरवरी को पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ की असाधारण कांग्रेस के सफल आयोजन के बाद, फीफा ने इस निलंबन को हटा दिया है. अब पाकिस्तान 2027 एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में भाग ले सकेगा और 25 मार्च को अपने पहले मुकाबले में सीरिया से भिड़ेगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान अपने छह के छह वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच हार चुका था.
2. रूस (यूक्रेन युद्ध के चलते प्रतिबंध)
रूस को 2026 फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की अनुमति नहीं दी गई है. यूक्रेन पर 2022 में किए गए हमले के कारण फीफा और यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (UEFA) ने रूस को सभी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से प्रतिबंधित कर दिया था.
3. कांगो (फुटबॉल महासंघ में बाहरी दखलअंदाजी)
फीफा ने कांगो को भी 2026 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है. इसका कारण कांगोलीज फुटबॉल फेडरेशन (Congolese Football Federation) के प्रबंधन में अवैध बाहरी हस्तक्षेप बताया गया है.
कैसे बदलेगी 2026 वर्ल्ड कप की क्वालीफाइंग प्रक्रिया?
फीफा ने 48-टीम फॉर्मेट में कुछ बदलाव किए हैं, जिससे विभिन्न महाद्वीपों को इस तरह से स्थान दिए गए हैं.
यूरोप: 13 से बढ़ाकर 16 टीमें
एशिया: 9 टीमें
अफ्रीका: 10 टीमों तक का इज़ाफा
साउथ अमेरिका: 5 से 6 टीमें
उत्तर और मध्य अमेरिका: 6 से 8 टीमें
ये भी पढ़ें:- लाइव मैच में लियोनेल मेसी ने कर दिया ‘कांड’, पकड़ी कोच की गर्दन, अब मिली कड़ी सजा