---Advertisement---

फुटबॉल

FIFA World Cup 2030: फीफा वर्ल्ड कप लेगा 30 लाख कुत्तों की जान!, चौंकाने वाले फैसले से दुनिया हैरान

FIFA World Cup 2030: फीफा विश्व कप 2030 का आयोजन मोरक्को, स्पेन और पुर्तगाल मिलकर करने वाले हैं. जिसके लिए इन देशों ने तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. इस बीच मोरक्को से बहुत ही ह्रदयविदारक खबर सामने आ रही है, जहाँ पर 30 लाख कुत्तों को जान से मारा जा रहा है.

FIFA World Cup 2030: दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाले टूर्नामेंट फीफा विश्व कप है. जिसके कारण इस टूर्नामेंट को अपने देश में आयोजित करने के लिए कुछ देश किसी भी हद तक चले जाते हैं. फीफा विश्व कप 2030 का आयोजन मोरक्को, स्पेन और पुर्तगाल करने वाले हैं. इस टूर्नामेंट की तैयारी अभी से ही तीनों देशों ने शुरू कर दी है, जिसके कारण ही अब मोरक्को ने बहुत ही अजीबोगरीब फैसला किया है, जिसको सुनकर सभी की होश उड़ गए हैं.

द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार मोरक्को फीफा विश्व कप की तैयारी करने के लिए अपने देश के 30 लाख स्ट्रीट डॉग को मारने का प्लान बना रहा है. इस देश में फिलहाल सड़को पर बहुत ज्यादा कुत्ते हैं, जिसके कारण ही वो उन्हें मारकर मोरक्को सड़को को फुटबॉल फैंस के लिए सुरक्षित बनाना चाहती है. जानवरो से प्यार करने वाले लोग इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं.  

---Advertisement---

फीफा लेगा 30 लाख कुत्तों की जान 

मोरक्को ने 30 लाख कुत्तों को मारने के लिए 3 अलग-अलग प्लान बनाया है। कुछ को वो जहर दे रहे हैं तो वहीं कुछ कुत्तों को गोली मार रहे हैं. इसके अलावा वो कुछ कुत्तों को फंसाकर बेहरमी से भी मार रहे हैं. इस खबर को सुनने के बाद इंटरनेशनल एनिमल वेलफेयर ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. इंटरनेशनल एनिमल वेलफेयर ने फीफा से भी इसपर एक्शन लेने की मांग की है. मोरक्को की सरकार से भी इस मामले में सवाल पूछे जा रहे हैं. फीफा ने हालांकि अब तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस खबर को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

यहाँ पर देखें ट्वीट

ये भी पढ़े: FIFA World Cup: कहां होगा अगले तीन सीजन का आयोजन, एक क्लिक में जानें

ये भी पढ़े: Sunil Chhetri Total Goals: जानिए दिग्गज सुनील छेत्री ने कुल कितने गोल किए?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Team India
क्रिकेट

Virat Kohli ही नहीं, टीम इंडिया का ये स्टार भी रणजी में दिखाएगा जलवा

केएल राहुल कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में हिस्सा ले सकते हैं. यह मैच 30 जनवरी से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हरियाणा के खिलाफ खेला जाएगा. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि की है.

View All Shorts