FIFA World Cup Draw 2026: कई बड़े बदलावों के साथ आया ड्रॉ, जानें कब और कहां खेला जाएगा फुटबॉल विश्व कप फाइनल?
FIFA World Cup Draw 2026: अमेरिका में फीफा विश्व कप 2026 के लिए ड्रॉ का आयोजन किया गया. इस बार के विश्व कप के लिए 16 ग्रुप बनाए गए है, जिसमें 48 टीमें हिस्सा ले रही हैं. डिफेंडिंग चैंपियन अर्जेंटीना को इस बार किस ग्रुप में रखा गया है और कौन सी टीम किसके सामने चुनौती पेश करती हुई नजर आएगी. आइए आपको भी बताते हैं.
FIFA World Cup Draw 2026: फीफा विश्व कप 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में किया जा रहा है. 11 जून से शुरू हो रहे विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 जून को खेला जाएगा. इस बार का विश्व कप और भी ज्यादा खास होने वाला है क्योंकि टीमों की संख्या में बड़ा इजाफा किया गया है. इस बार 16 नई टीमें टूर्नामेंट में अपना दम दिखाती हुई नजर आएंगी. टूर्नामेंट में अब टीमों की कुल संख्या 48 हो गई है जो कि पिछली बार 36 थी. पूरे टूर्नामेंट में इस बार 104 मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल मैच मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा.
डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी अर्जेंटीना
साल 2022 में कतर में फीफा विश्व कप का आयोजन हुआ था, जिसमें लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा था और खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में इस बार टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएगी. टीम को ग्रुप जे में रखा गया है और पहला मुकाबला अल्जीरिया के खिलाफ होगा. इसके अलावा ग्रुप जे में ऑस्ट्रिया और जॉर्डन की टीमें भी होंगी. जॉर्डन फीफा के इतिहास में पहली बार विश्व कप में खेलती हुई नजर आएगी.
16 ग्रुप में बांटी गई सभी टीमें
इस बार टूर्नामेंट के लिए सभी 48 टीमों को 16 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में से टॉप पर पर रहने वाली 2 टीमों को अगले राउंड में जगह मिलेगी. इसके बाद राउंड ऑफ 32 में से 16 टीमें ही आगे जा पाएंगी. अभी भी टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमों के नाम पक्के नहीं हो पाए हैं. 6 टीमों के नाम सामने आने बाकी हैं. इन टीमों के नाम का खुलासा मार्च 2026 तक होगा और इसके लिए अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ मुकाबले खेले जा रहे हैं.
फीफा वर्ल्ड कप 2026 के सभी ग्रुप
- ग्रुप A: मेक्सिको, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, UEFA प्लेऑफ डी
- ग्रुप B: कनाडा, UEFA प्लेऑफ ए, कतर, स्विट्जरलैंड
- ग्रुप C: ब्राजील, मोरक्को, हैती, स्कॉटलैंड
- ग्रुप D: USA, पैराग्वे, ऑस्ट्रेलिया, UEFA प्लेऑफ सी
- ग्रुप E जर्मनी, कुराओ, आइवरी कोस्ट, इक्वाडोर
- ग्रुप F: नीदरलैंड, जापान, UEFA प्लेऑफ बी, ट्यूनीशिया
- ग्रुप G: बेल्जियम, मिस्र, ईरान, न्यूजीलैंड
- ग्रुप H: स्पेन, केप वर्डे, सऊदी अरब, उरुग्वे
- ग्रुप I: फ्रांस, सेनेगल, फीफा प्लेऑफ 2, नॉर्वे
- ग्रुप J: अर्जेंटीना, अल्जीरिया, ऑस्ट्रिया, जॉर्डन
- ग्रुप K: पुर्तगाल, फीफा प्लेऑफ 1, उज्बेकिस्तान, कोलंबिया
- ग्रुप L: इंग्लैंड, क्रोएशिया, घाना, पनामा