Footballers retired in 2024: कुछ दिनों बाद साल 2024 हमसे जुदा हो जाएगा. कई खट्टी-मीठों यादों के साथ ये साल भी इतिहास बनेगा. खेल जगत में कई खिलाड़ियों ने इस साल संन्यास लिया. इसमें क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक के दिग्गज शामिल हैं. बात अगर फुटबॉल की करें तो इस साल यूरो कप और कोपा अमेरिका टूर्नामेंट्स हुए, जिसके बाद फुटबॉल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की.
साल 2024 में स्पेन ने यूरो कप का खिताब जीता, जबकि अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका का ताज अपने नाम किया. इन दोनों फेमस टूर्नामेंट्स के बाद फुटबॉल के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया. आइए जानते हैं उन 9 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 2024 में संन्यास का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया.
इन स्टार्स को मिस करेंगे फैन
2024 में इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कहने वाले ओलिवर जिरू, एंजेल डी मारिया, थॉमस मुलर, टोनी क्रूस, मैनुअल न्यूर, पेपे, शाकिरी, ब्रोज़ोविक, दुसान तादिक जैसे खिलाड़ियों का नाम फुटबॉल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ अपने देशों के लिए बल्कि क्लब स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन किया.
- ओलिवर जिरू, Olivier Giroud (फ्रांस)
यूरो 2024 में फ्रांस की स्पेन से 2-1 की हार के बाद ओलिवर जिरू ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की. फ्रांस के लिए 137 मैच खेलते हुए 57 गोल किए. फ्रांस के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने.
- एंजेल डी मारिया (अर्जेंटीना)
अर्जेंटीना की कोपा अमेरिका 2024 की जीत के बाद डी मारिया ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया. उन्होंने 145 मैच खेलते हुए 31 गोल दागे. अर्जेंटीना के लिए 16वीं बार कोपा अमेरिका खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई. फाइनल में कोलंबिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.
- थॉमस मुलर (जर्मनी)
इसी साल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का ऐलान किया. जर्मनी के लिए 131 मैच में 45 गोल किए. इस दिग्गज ने 2010 वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट और फीफा यंग प्लेयर अवार्ड जीता था. जर्मनी के लिए 14 सालों तक लगातार खेले और टीम के प्रमुख स्ट्राइकरों में गिने गए.
- शेरदान शाकिरी (स्विट्जरलैंड)
यूरो 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की. अपने देश के लिए 125 मैच खेलते हुए 32 गोल किए. 14 साल तक स्विट्जरलैंड की टीम का हिस्सा रहे. स्विट्जरलैंड के लिए 2010 में डेब्यू किया और कई अहम मुकाबलों में टीम की जीत के सूत्रधार बने.
- टोनी क्रूस (जर्मनी)
इस साल पहले ही घोषणा कर दी थी कि यूरो 2024 उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा.
टोनी जर्मनी के बेहतरीन मिडफील्डरों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने पिछले कई सालों तक जर्मन टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. क्लब स्तर पर रियल मैड्रिड के साथ कई ट्राफियां जीतीं हैं.
- मैनुअल न्यूर (जर्मनी)
यूरो 2024 में जर्मनी की हार के बाद मैनुअल न्यूर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की.
124 मैच में गोलकीपर के रूप में टीम का हिस्सा रहे. 2014 वर्ल्ड कप में जर्मनी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्हें सर्वकालिक महान गोलकीपरों में से एक माना जाता है.
- पेपे (पुर्तगाल)
41 साल की उम्र में यूरो 2024 के बाद फुटबॉल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. 141 मैच खेलते हुए पुर्तगाल के लिए 2016 यूरो कप का खिताब जीता. वो यूरो 2024 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर खेले. यह दिग्गज मजबूत डिफेंडर के रूप में प्रसिद्ध रहा और अपने खेल की आक्रामकता के लिए पहचाना गया.
- मार्सेलो ब्रोज़ोविक (क्रोएशिया)
यूरो 2024 में क्रोएशिया के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद ब्रोज़ोविक ने संन्यास लिया. 99 मैच खेलते हुए टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. 2018 और 2022 वर्ल्ड कप में क्रोएशिया की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई. साल 2014 में राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू किया और एक दशक तक टीम का अभिन्न हिस्सा बने रहे.
- दुसान तादिक (सर्बिया)
यूरो 2024 के ग्रुप स्टेज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सर्बिया के कप्तान तादिक ने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने 116 मैच खेलते हुए 23 गोल किए और 40 असिस्ट दिए. सर्बिया के लिए 2008 में पदार्पण किया और 2022 फीफा वर्ल्ड कप में कप्तान की भूमिका निभाई. क्लब स्तर पर अजाक्स और साउथेम्प्टन के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.