---Advertisement---

 
फुटबॉल

भारत ने जीता SAFF U17 Championship का खिताब, पेनल्टी शूटआउट में बांग्लादेश को रौंदकर 7वीं बार बना चैंपियन

SAFF U17 Championship 2025: भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम ने कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से हराकर एक बार फिर साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

India u17 SAFF 2025 final
India u17 SAFF 2025 final

SAFF U17 Championship 2025: भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम ने कमाल कर दिया है. शनिवार को कोलंबो के रेसकोर्स इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर एक बार फिर साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया.

फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और मैच निर्धारित समय में 2-2 से ड्रॉ रहा, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने लगातार चौथी और कुल 7वीं बार SAFF यूथ चैंपियनशिप जीती और एक बार फिर साबित कर दिया कि साउथ एशियाई फुटबॉल में उनका दबदबा कायम है.

---Advertisement---

फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच हुई कड़ी टक्कर

SAFF U17 2025 के फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पहला गोल कर शानदार शुरुआत की. मैच के तीसरे मिनट में ही डल्लामुओन गंगटे ने शानदार गोल कर भारत को बढ़त दिला दी. हालांकि, 24वें मिनट में बांग्लादेश ने वापसी की और एमडी मानिक के हेडर से स्कोर 1-1 हो गया. इसके बाद 37वें मिनट में अजलान शाह ने गोल दागर भारत को फिर से बढ़त दिलाई. लेकिन हाफ टाइम से ठीक पहले बांग्लादेश की ओर से मानिक ने एक और गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया.

पेनल्टी शूटआउट में निकला नतीजा

90 मिनट का खेल पूरा होने के बाद मैच बराबरी पर रहा और मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा. जहां डेनी सिंह वांगखेम की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, चारों पेनल्टी को गोल में बदला, जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक ही पेनल्टी गोल कर सका. इसी के साथ ब्लू कोल्ट्स ने पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और जमकर जश्न मनाया. इस जीत में कोच बिबियानो फर्नांडीस का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने अब तक भारत को पांच खिताब दिलाए हैं.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Final: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले फिर छिड़ा विवाद, सूर्यकुमार यादव ने उठाया बड़ा कदम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.